Costao Trailer: कस्टम ऑफिसर बन अपराध के खिलाफ लड़ेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, 'कोस्टाओ' का ट्रेलर उड़ा देगा होश

Costao Trailer: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म 'कोस्टाओ' का ट्रेलर आज 17 अप्रैल को रिलीज हो चुका है। फिल्म में अभिनेता गोवा के एक कस्टम अधिकारी की दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म सेजल शाह के निर्देशन में बनी है, जिसका निर्माण विनोद भानुशाली ने किया है।
फिल्म का ट्रेलर जी 5 के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया, जिसकी जानकारी जी-5 ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "एक असली हीरो की कहानी, एक कस्टम अधिकारी जिसने पूरे अपराध नेटवर्क को हिलाकर रख दिया। यह सिर्फ़ एक लड़ाई नहीं है, यह बलिदान में बनी एक विरासत है।" कोस्टाओ का ट्रेलर अभी रिलीज़ हो चुका है। कोस्टाओ का प्रीमियर 1 मई को जी5 पर होगा।
फिल्म में अभिनेता एक कस्टम अधिकारी कॉस्टाओ फर्नांडीस की भूमिका निभा रहे हैं, जिसने 1990 के दशक में गोवा के सबसे पावरफुल स्मगलिंग सिंडिकेट का सामना किया था। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कॉस्टाओ सोने की तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश करने की योजना बनाता है, लेकिन उसके ही सिस्टम में मौजूद लोग उसे धोका दे देते हैं और उसे मर्डर के झूठे केस में फंसा देते हैं।
ये भी पढ़ें- Odela 2 X Review: तमन्ना भाटिया की 'ओडेला 2' सिनेमाघरों में रिलीज, जानें फिल्म देख क्या बोले दर्शक
क्या है फिल्म की कहानी?
यह एक हाई ऑक्टेन क्राइम ड्रामा है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी साल 1990 के गोवा के एक कस्टम अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा प्रिया बापट भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी।
(काजल सोम)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS