Shahid and Meera Airport Look : यात्रा के दौरान कपल अपनाना चाहते हैं परफेक्ट लुक, तो शाहीद और मीरा पर डालें एक नजर

Shahid and Meera Airport Look : मीरा और शाहिद कपूर हाल ही में एयरपोर्ट पर जो लुक दिखाई दिया, वो एकदम परफेक्ट था। अगर आप भी ट्रैवल के दौरान साधारण और आरामदायक कपड़े पहने का विचार बना रहे हैं, तो मीरा और शाहिद के लुक से बेहतर कुछ नहीं है। मीरा कपूर एयरपोर्ट पर अपने डेनिम-ऑन-डेनिम लुक में बेहद सुंदर नजर आईं। उन्होंने दो-पीस डेनिम आउटफिट पहना हुआ था, जिसमें एक लॉन्ग-स्लीवड शर्ट शामिल थी। शर्ट के कॉलर्स को उन्होंने स्टाइलिश तरीके से रोल कर रखा था, जो उन्हें कैजुअल लुक दे रहा था। इस तरह की शर्ट लॉन्ग ट्रैवल के लिए एकदम सही होती है, क्योंकि यह आरामदायक होती है और स्टाइल भी बरकरार रखती है।
मीरा ने मैचिंग डेनिम जीन्स पहनी थी
मीरा ने अपनी शर्ट के साथ मैचिंग डेनिम जीन्स पहनी थी, जिससे उनका पूरा लुक काफी बैलेंस्ड और फैशनेबल लग रहा था। दो या उससे ज्यादा शेड्स की डेनिम पहनने से उनका लुक और भी आकर्षक लग रहा था।

शाहिद कपूर का सिंपल लुक
वहीं दूसरी ओर शाहिद कपूर ने अपने लुक को सिंपल रखा है। उन्होंने एक सादा सफेद राउंड नेक टी-शर्ट पहनी थी, जिसके ऊपर उन्होंने एक ब्राउन पफर गिलेट कैरी किया। पफर गिलेट न सिर्फ आपको ठंड से बचाता है, बल्कि ये वजन में हल्का और स्टाइलिश भी होता है, जो खासकर एयरपोर्ट पर ठंडे लाउंज में बहुत काम आता है।
नेचुरल ब्यूटी के साथ मीरा का हेयरस्टाइल
मीरा ने बिना मेकअप के नैचुरल ब्यूटी रखी और अपने बालों को सिंपल पोनीटेल में बांधा हुआ था। मीरा और शाहिद कपूर के एयरपोर्ट लुक से ये सीखा जा सकता है कि, यात्रा के दौरान भी आप आरामदायक के साथ स्टालिश कपड़े पहन सकते हैं। दोनों के आउटफिट्स न सिर्फ ट्रेंडी थे, बल्कि यात्रा के दौरान जरूरी आराम भी दे रहे थे। इसलिए, अगली बार जब आप ट्रैवल करें, तो मीरा और शाहिद के इन लुक्स जरूर याद रखें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS