मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जारी हुआ जमानती वॉरंट: सैफ अली खान से जुड़े केस में आया कोर्ट का आदेश, जानें मामला

Court re-issues bailable warrant against Malaika Arora over Saif Ali Khan Hotel brawl case
X
सैफ अली खान से जुड़े एक मामले में मलाइका अरोड़ा को कोर्ट ने जमानती वॉरंट जारी किया।
Malaika Arora: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के खिलाफ मुंबई कोर्ट ने दूसरी बार जमानती वॉरंट जारी किया है। मामला एक्टर सैफ अली खान के खिलाफ एक फाइव स्टार होटल में मारपीट केस को लेकर है।

Saif Ali Khan Hotel Brawl Case: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई की एक कोर्ट ने मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वॉरंट फिर से जारी किया है। ये पूरा मामला अभिनेता सैफ अली खान के साथ 2012 में मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में हुए मारपीट कांड को लेकर है जिसमें अभिनेत्री मलाइका गवाह हैं।

उन्हें अदालत में गवाही देने के लिए पेश होना था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुईं जिसके बाद अभिनेत्री के खिलाफ फिर से जमानती वारंट जारी किया है। मामले में आगे की सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। इससे पहले एक्ट्रेस के खिलाफ 15 फरवरी को पहला वॉरंट जारी हुआ था।

सैफ के साथ होटल में मारपीट का मामला
बता दें, 22 फरवरी 2012 को एक एनआरआई बिजनेसमैन ने सैफ अली खान पर कथित रूप से मारपीट करने के आरोप लगाए थे। ये झगड़ा मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में हुआ था जहां सैफ के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा और सैफ के कुछ दोस्त होटल में डिनर के लिए गए थे। इस मामले में NRI बिजनेसमैन इकबाल मीर शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद सैफ अली खान और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया था। बाद में तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- 'शरीफुल भाग जाएगा बांग्लादेश': सैफ अली खान अटैक केस में मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा; जांच में मिले अहम सबूत

पुलिस के अनुसार, शर्मा ने शिकायत में बताया कि अभिनेता सैफ और उनके दोस्त होटल में शोरगुल भरी बातचीत कर रहे थे, जब शर्मा ने इसका विरोध किया तो सैफ ने कथित तौर पर उन्हें धमकाया और बाद में उनकी नाक पर मुक्का मारा, जिससे वह चोटिल हो गए और उनकी नाक टूट गई। शर्मा ने ये भी आरोप लगाए की एक्टर और उनके दोस्तों ने मिलकर उनके ससुर के साथ भी मारपीट की थी।

दूसरी ओर, सैफ ने दावा किया है कि शर्मा ने उस दौरान भड़काऊ कमेंट पास किए और उनके साथ आई महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके कारण हंगामा हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story