Anupama Spoiler: डांस कॉम्पटिशन में राही और माही का होगा जबरदस्त मुकाबला, अनुपमा को मिलेगा जज बनने का मौका 

टीवी सीरियल अनुपमा अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि डांस कॉम्पटिशन में राही और माही के बीच कांटे का मुकाबला होगा। क्योंकि माही को अनुपमा के लिए जीतना है और राही को अनुपमा से दूर जाने के लिए।;

Update:2024-11-16 10:22 IST
डांस कॉम्पटिशन में राही और माही का होगा जबरदस्त मुकाबला, अनुपमा को मिलेगा जज बनने का मौका Anupama Spoiler
  • whatsapp icon

Anupama Spoiler 16 Nov: टीवी सीरियल अनुपमा में आए दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि शाह परिवार के सभी बच्चे डांस कॉम्पटिशन की तैयारियां करते हैं। जहां एक तरफ, किंजल और तोषू अपनी बेटी परि को जीतने के लिए मॉटिवेट करते हैं। तो वहीं दूसरी तरफ, पाखी भी अपनी बेटी ईशाी के सामने अपना दर्द बयां करके उसे समझाने की कोशिश करती है। 

बा और राही में तगड़ी बहस 
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही कॉस्ट्यूम खरीदने के लिए साड़ी बेचेगी और ये सब बा देख लेंगी और जैसे वह घर आएगी उसे सुनाने लगेंगी। तब राही बोलेगी मेरे साड़ी बेचने से आपकी इज्जत का क्या कनेक्शन। इतने बा बोल पड़ेंगी इस घर में रह रही है इसलिए कनेक्शन है, तेरी तो इज्जत नहीं है लेकिन हमारी इज्जत है। तब राही बोलेगी कि अगर आपके घर का कोई रास्ता पूछता है, तो लोग यही बताते है कि जहां सबसे ज्यादा लड़ाई की आवाज आती है वहीं कृष कुंज है। हालांकि, इतने पर बा और राही की बहस खत्म नहीं होगी। शाह परिवार के बाकी लोग भी अनुपमा को बोलने लगेंगे कि जब आपसे आपकी बेटी सांभली नहीं जाती, तो लेकर ही क्यों आई है। 

डांस कॉम्पटिशन में राही और माही की होगी कांटे की टक्कर 
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि डांस कॉम्पटिशन में शाह परिवार के सभी बच्चे आपस में कंपीट करेंगे। लेकिन कांटे का मुकाबला होगा राही और माही के बीच। क्योंकि जहां राही अपनी मां से दूर जाने के लिए इस कॉम्पटिशन में जीतना चाहती हैं, तो वहीं माही अनुपमा के लिए यह कॉम्पटिशन जीतने की कोशिश में परफॉर्म करेगी। 

अनुपमा को मिलेगा जज बनने का मौका 
सीरियल अनुपमा में आप आगे देखेंगे कि जिस डांस कॉम्पटिशन को जीतने के लिए सभी बच्चों में होड़ मची हुई है अनुपमा को उसी कॉम्पटिशन में गेस्ट जज बनने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं, अनुपमा अपनी दोनों बेटियों को देखकर परेशान हो जाएगी। क्योंकि वह दोनों को ही जीतते देखना चाहती है।  

Similar News