WATCH: पहली बार बेटी दुआ संग स्पॉट हुए दीपिका-रणवीर, एयरपोर्ट पर मां की बाहों में सिमटीं 2 महीने की लाडली

Dua Padukone Singh Video: दिवाली के बाद न्यू पैरेंट्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी बेटी के साथ पहली बार स्पॉट किया गया। कपल अपनी बेटी दुआ पादुकोण को लिए पहली बार देखे गए।;

Update:2024-11-08 14:30 IST
रणवीर-दीपिका ने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है।Ranveer Singh Deepika Padukone make first public appearance with daughter Dua, watch video
  • whatsapp icon

Deepika Padukone-Ranveer Singh: न्यू मॉमी-डैडी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों पैरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी नन्हीं परी के नाम दुआ का खुलासा करते हुए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया था जिसमें बेटी के पौरों की तस्वीर थी। वहीं अब पैरेंट्स दीपिका-रणवीर पहल बार अपनी बेटी के साथ पब्लिकली स्पॉट हुए हैं। 

बेटी दुआ को लेकर एयरपोर्ट पहुंचा कपल
शुक्रवार को कपल मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए जहां पहली बार वह अपनी बेटी को लेकर पहुंचे थे। बेटी के जन्म के 2 महीने बाद कपल ने किसी लोकेशन के लिए उड़ान भरी है। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को एयरपोर्ट पर कार से आते स्पॉट हुए जिसके बाद वह सिक्योरिटी के बीच एयरपोर्ट के अंदर चले गए। 

रणवीर को पिंक कलर के हाफ को-ऑर्ड सेट पहने देखा जा सकता है। वहीं मॉमी दीपिका कूल ड्रेस में अपने बेटी को सीने से लगाए एयरपोर्ट के अंदर जाती दिख रही हैं। हालांकि इस दौरान दुआ पादुकोण का चेहरा पूरी तरह से कवर था।

उनके साथ रणवीर की मां अंजू भवनानी को भी देखा गया। हो सकता है पूरी फैमिली ने किसी वेकेशन के लिए उड़ान भरी है। इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर नन्हीं परी पर प्यार लुटा रहे हैं। 

2 महीने की हुईं दुआ पादुकोण
बता दें, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर को अपने बेटी का स्वागत किया है। दिवाली के शुभ मौके पर उन्होंने बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रिवील किया था। कपल ने 6 साल तक डेटिंग के बाद 2018 में इटली में शादी रचाई थी। दोनों की लव स्टोरी संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला से शुरू हुई थी। 

 

Similar News