Deepika and Raveer Ethnic Outfit : रणवीर-दीपिका कजिन की शादी में आए नजर, फैंस देखते ही बोले- दुआ कहां हैं!

Ranveer Singh and Deepika Padokone
X
एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण
Deepika and Raveer Ethnic Outfit : इस जोड़े की उपस्थिति ने शादी को खास बना दिया, वहीं दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Deepika and Raveer Ethnic Outfit : बॉलीवुड के खूबसूरत कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को परिवार के सदस्य की शादी में देखा गया। इस जोड़े की उपस्थिति ने शादी को खास बना दिया, वहीं दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस शादी में दोनों का ट्रेडिशनल और रॉयल लुक देखकर फैंस की नजरें उन पर हट ही नहीं रही हैं।

शाही अंदाज में नजर आया कपल

रणवीर सिंह ने इस मौके पर सफेद शेरवानी पहनी, जो उनकी क्लासिक और चार्मिंग पर्सनालिटी को निखार रही थी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग कुर्ता, सिल्क चूड़ीदार पैंट्स और कढ़ाई वाले काले मोजरी पहने थे। रणवीर ने अपने लुक को काले चश्मे के साथ पूरा किया। वहीं, दीपिका पादुकोण का लुक भी बेहद आकर्षक था। उन्होंने सफेद और गुलाबी रंग का पारंपरिक ड्रेस पहना, जिसे उन्होंने शानदार गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर किया हुआ था। दीपिका ने झुमके, चोकर नेकलेस और एमरल्ड से जड़ी नेकपीस के साथ अपने लुक को ग्रेसफुल टच दिया। उनका सेंटर-पार्टेड बालों का बन और गजरे से सजी हेयरस्टाइल उन्हें एक परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक दे रही थी।

इसे भी पढ़े : Anushka Sharma Cool Look : अनुष्का शर्मा ब्लैक टी-शर्ट और प्रिंट जींस में आईं नजर, देखिए उनका नो-मेकअप लुक

फैंस ने दुआ की तस्वीरों की मांग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियोज में रणवीर और दीपिका हाथों में हाथ डाले अपनी कार की ओर जाते हुए देखे गए। इस जोड़ी की खूबसूरत केमिस्ट्री ने हर किसी का ध्यान खींचा। फैंस ने न केवल उनकी तस्वीरों पर प्यार भरे कमेंट्स किए, बल्कि कई लोगों ने उनकी बेटी दुआ की तस्वीरें शेयर करने की भी गुजारिश की। फैंस लगातार पूछ रहे हैं कि दुआ इस शादी में क्यों नहीं दिखाई दी हैं।

दोनों की केमिस्ट्री हर जगह बेहतरीन होती है

रणवीर और दीपिका की यह जोड़ी हर बार अपने लुक्स और अंदाज से लोगों को दीवाना बना देती है। उनकी इस शादी की तस्वीरें और वीडियो देखकर यह साफ है कि वे न केवल फैशन के मामले में ट्रेंडसेटर हैं, बल्कि उनकी केमिस्ट्री और शालीनता भी सभी का दिल जीत लेती है। रणवीर और दीपिका बॉलीवुड के उन कपल्स में से हैं, जिनका हर पब्लिक अपीयरेंस फैंस के लिए चौकाने वाला होता है। उनके इस ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे वाकई में परफेक्ट पावर कपल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story