Name Reveal: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने रिवील किया अपनी बेटी का नाम, दिवाली पर दिखाई पहली झलक

Deepika Padukone, Ranveer Singh reveal daughters name as Dua Padukone Singh, share pic
X
दीपिका और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है।
Deepika-Ranveer daughter's name: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी के जन्म के लगभग एक महीने बाद नन्ही परी की पहली झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है, साथ ही उनके नाम का भी खुलासा कर दिया है।

Deepika Padukone Daughter Name: बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 8 सितंबर 2024 को एक नन्हीं बेटी के माता-पिता बने हैं। हर कोई उनकी बेटी की झलक देखने के लिए बेताबा था जिसे दिवाली के मौके पर कपल ने फैंस को ट्रीट दी है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने दिवाली के दिन अपनी बेटी की पहली झलक दिखाते हुए उनका नाम भी रिवील कर दिया है।

दीपिका-रणवीर की बेटी की तस्वीर
दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी की ये पहली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कंबाइंड पोस्ट शेयर की है। इस तस्वीर में नन्हीं परी का फेस तो नजर नहीं आ रहा, लेकिन उसके छोटे-छोटे पैर बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। तस्वीर में लाडली परी अपनी मां की गोद में हैं और दोनों रेड कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं।

इसी के साथ कपल ने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा किया है। कपल ने लाडली का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है। इसी के साथ उन्होंने इसका अर्थ भी बताया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- "दुआ पादुकोण सिंह, 'दुआ': जिसका अर्थ है प्रार्थना...क्योंकि वो हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है... हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हुए हैं... दीपिका और रणवीर की ओर से।"

इस तस्वीर पर फैंस ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। हार्ट और इविल आई इमोजी के साथ लोग ढेर सारे कमेंट कर कपल को बधाई दे रहे हैं। फिलहाल दीपिका-रणवीर ने अपनी बेटी के चेहरे की झलक नहीं दिखाई है। जिसके लिए हर फैन की आंखें तरस रही हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका और रणवीर दोनमों ही इन दिनों हालिया रिलीज फिल्म सिंघम अगेन में नजर आ रहे हैं जो दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story