'इतने सीनियर शख्स से ये उम्मीद नहीं': L&T चेयरमैन के बयान पर भड़कीं दीपिका पादुकोण, 90 घंटे काम करने की दी थी सलाह

Deepika Padukone Reacts To L&T Chairman  SN Subrahmanyan comment on 90-Hour Work life
X
दीपिका पादुकोण ने मेंटल हेल्थ को लेकर एस एन सुब्रह्मण्यन के बयान की निंदा की।
Deepika Padukone: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एल एंड टी के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन के बयान पर आपत्ति जताई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है। सुब्रह्मण्यन ने अपने कर्मचारियों के वर्क लाइफ बैलेंस की सलाह दी थी।

Deepika Padukone reacts to L&T Chairman Subrahmanyan: लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन ने हाल ही में एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। हाल ही में वह अपने स्टाफ को मीटिंग में संबोधित कर रहे हैं इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी। इसी के साथ उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी उनपर भड़क गईं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर उनके बयान की निंदा करते हुए नाराजगी जताई है।

सुब्रह्मण्यन के बयान मचा बवाल
सुब्रह्मण्यन ने कर्मचारियों के वर्कलाइफ बैलेंस के संबंध में कहा कि कर्मचारियों को सफल होने के लिए सप्ताह में सातों दिन काम करने चाहिए, रविवार को भी और उन्हें हफ्ते में 90 घंटे काम को देने चाहिए। उन्होंने अपने बयान में ये तक कहा कि 'आप लोग कब तक घर पर बैठेंगे और अपनी बीवी को घूरेंगे। ऑफिस आइए और काम कीजिए।' उनके इस बयान पर दीपिका पादुकोण ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ये बयान बहुत अशोभनीय है।

ये भी पढ़ें- L&T चेयरमैन की सलाह पर बवाल: कहा- पत्नी को कितनी देर घूरोगे? 90 घंटे काम करो, जमकर हुए ट्रो

undefined
Deepika Padukone Instagram story

दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इससे संबंधित एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ऐसे सीनियर पदों पर बैठे लोगों की ओर से इस तरह के बयान चौंकाने वाले हैं। मेंटल हेल्थ मायने रखता है।''

आपको बता दें, दीपिका पादुकोण इससे पहले कई बार मेंटल हेल्थ को सपोर्ट करती देखी गई हैं। कई बार उन्होंने इंटरव्यू में डिप्रेशन और मेंटल परेशानियों पर बात करते हुए लोगों को सलाह दी है। वह खुद भी इससे संबंधित लिव-लव-लाफ नाम एनजीओ का संचालन करती हैं।

वहीं एल एंड टी चेयरमैन सुब्रह्मण्यन के बयान के बाद अब वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर नेटिजियंस ने उनपर जमकर निशाना साधा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story