Sky Force: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अक्षय कुमार के साथ देखी 'स्काई फोर्स', स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए एयरफोर्स ऑफिसर

Defence Minister Rajnath Singh watches Sky Force with Akshay Kumar at special screening
X
'स्काई फोर्स' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Sky Force: बीते दिन दिल्ली में आगामी फिल्म स्काई फोर्स की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। स्क्रीनिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म का आनंद लिया।

Sky Force Screening: अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' इस वक्त चर्चा में है। फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर जैसे स्टार हैं। इसी बीच मंगलवार को दिल्ली में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रख गई जिसमें देश के रक्षा मंत्री और एयरफोर्स अफसरों ने ये फिल्म देखी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अभिनेता अक्षय कुमार ने एक साथ बैठकर 'स्काई फोर्स' फिल्म देखी जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इतना ही नहीं रक्षा मंत्री ने फिल्म की तारीफ भी की है।

स्पेशल स्क्रीनिंग की तस्वीरें एक्स पर पोस्ट करते हुए मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा- "स्काई फोर्स की स्पेशल स्क्रीनिंग में CDS और तीन सर्विस चीफ भी शामिल हुए। ये फिल्म 1965 वॉर के दौरान भारतीय वायुसेना की बहादुरी, साहस और त्याग को दिखाती है। स्काई फोर्स बनाने के लिए फिल्म के मेकर्स की सराहना करता हूं।" मंत्री ने अभिनेता अक्षय के साथ कई फोटोज भी शेयर कीं।

ये भी पढ़ें- Sky Force: वीर पहाड़िया की 'पत्नी' बनने के लिए सारा ने दी कुर्बानी, बना ली थी इस चीज से दूरी!

आपको बता दें, स्काय फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से वीर पहाड़िया बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। तो वहीं वीर की एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान उनकी लीड एक्ट्रेस हैं। फिल्म के मेकर्स और एक्टर्स इस समय प्रमोशन्स में बिजी हैं। बताते चले, पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो रही हैं। इस साल उनकी पहली फिल्म स्काई फोर्स से काफी उम्मीदें की जा रही हैं।

स्काई फोर्स की कहानी
फिल्म स्काई फोर्स 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत की जवाबी कार्रवाई की मनोरंजक कहानी को बताती है। इस फिल्म को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है। गणतंत्र दिवस से पहले फिल्म थिएटर्स में आएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story