Devara Part 1 Trailer Out: 'देवरा' का ट्रेलर रिलीज, सैफ अली खान और जूनियर NTR के बीच छिड़ी जंग

Devara Part 1 Trailer Out: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'देवरा पार्ट 1' का ट्रेलर 10 सितंबर को रिलीज हो गया है। ट्रेलर में सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर को जबरदस्त एक्शन मोड में देखा जा सकता है।;

Update:2024-09-10 17:45 IST
Devara Part 1 TrailerDevara Part 1 Trailer
  • whatsapp icon

Devara Part 1 Trailer Out: लंबे इंतजार के बाद जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर की मोस्ट अवेटेड एक्शन पैक्ड-ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट 1 का धमाकेदार ट्रेलर मंगलवार (10 सितंबर) को रिलीज हो गया। इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे, जो आखिरकार आज खत्म हो गया है। 'देवरा पार्ट 1' के पहले टीजर और पोस्टर ने पहले से ही फैंस के बीच क्रेज बढ़ा दिया था। वहीं अब ट्रेलर भी फुल एक्शन-ड्रामा से भरपूर है।

Full View

ट्रेलर में सैफ अली खान का खूंखार लुक रिवील हो गया है। ट्रेलर में लूटपाट, डकैती, मारधाड़ और चाकूबाजी जैसे सीन्स दिखेंगे। इसके बाद विलेन बने सैफ अली खान की एंट्री होती है जो लूंगी पहने जहाज को लूटते हैं और चाकूबाजी करते हैं। एक्टर किसी गांव के कबीले के सरदार के रूप में नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Rumours: मिस्ट्री गर्ल संग डेटिंग रूमर्स उड़ने पर सोहेल खान ने किया रिएक्ट, बताया कौन है वो शख्स

कहानी में दिखेगी जंग
वहीं जूनियर एनटीआर के दो अवतार दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में उनका डबल रोल होगा। वहीं एक्टर के अपोजिट जान्हवी कपूर नजर आएंगी जो उनके लव इंटरेस्ट के रूप में हैं। ट्रेलर में उनके कई सीन्स देखने को मिल रहे हैं। कहानी बाप-बेटे की लग रही है, तो वहीं समुद्री लुटेरों के कई सीन्स हैं। कुल मिलाकर 2 मिनट 39 सेकेंड का ये ट्रेलर जबरदस्त एक्शन, ड्रामा, रोमांस और मनोरंजक फिल्मी कहानी से भरपूर हेगा। 

बता दें, 'देवरा पार्ट 1' का डायरेक्शन सिवा कोराताला ने किया है। वहीं म्यूजिक सुपरहिट म्यूजिशियन अनिरुध ने किया है। ये फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Similar News