Dhanashree Verma Video: चहल से तलाक पर क्या बोल गईं धनश्री! इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात

Dhanashree: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा पहली बार पब्लिकली स्पॉट हुई हैं। इन दिनों वह अपने अपकमिंग सॉन्ग 'देखा जी देखा मैंने' को प्रमोट कर रही हैं। उन्होंने तलाक पर पहली बार रिएक्शन दिया है।;

Update:2025-03-22 12:05 IST
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने तलाक ले लिया है।Dhanashree Verma reacts on divorce from Yuzvendra Chahal, video
  • whatsapp icon

Dhanashree Verma Video: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का उनकी पत्नी व कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है। 20 मार्च को दोनों मुंबई की बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक लेने पहुंचे थे जिसपर कोर्ट ने मुहर लगा दी। वहीं तलाक के बाद पहली बार धनश्री वर्मा पब्लिकली स्पॉट हुई हैं। जब उनसे चहल से डिवोर्स पर पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जो अब काफी वायरल हो रहा है।

इन दिनों धनश्री वर्मा अपने नए गाने 'देखा जी देखा मैंने' को प्रमोट कर रही हैं। इस दौरान एक इवेंट में वह पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखाई दीं। जब पैपराजी ने उनसे तलाक पर सवाल किए तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया और हाथ से इशारे और सिर हिलाकर असहमति जताई। एक पैप ने उनसे पूछा कि 'आप कल के बारे में क्या कहना चाहेंगी', तो धनश्री सवाल से बचकर कहती नजर आईं- 'गाना सुनो पहले'। 

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक: ₹4.75 करोड़ की एलिमनी देंगे क्रिकेटर; 2020 में की थी शादी

धनश्री के लुक की बात करें तो वह ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहट गॉर्जियस लग रही थीं। उन्होंने बालों को खुले रखा और सिंपल ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। पैप्स से बात करते हुए धनश्री ने अपने गाना ‘देखा जी देखा मैंने’ प्रमोट किया। बता दें, ये गाना घरेलू हिंसा और बेवफाई के विषयों पर बना है, जिसको लेकर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन चुका है, क्योंकि हाल ही में धनश्री और चहल के तलाक ने इसे हवा दी है। 

युजवेंद्र चहल ने 2020 में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की थी। साल अलग रहने के बाद, उन्होंने फरवरी 2025 में तलाक के लिए मुंबई कोर्ट में अर्जी दी। रिपोर्ट के अनुसार, युजवेंद्र चहल को कोर्ट से धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए की एलिमनी देने का आदेश दिया गया है। 

 

 

 

Similar News