Logo
Dharmendra dance: 9 अप्रैल को धर्मेंद्र अपने बेटे सनी देओल की फिल्म 'जाट' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने ढोल की थाप पर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Dharmendra Dance Dance: अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' (Jaat) 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। रिलीज से एक दिन पहले बुधवार को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें तमाम सितारे पहुंचे थे। वहीं अपने बेटे को सपोर्ट करने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे, जिन्होंने दिल खोलकर अपनी खुशी जाहिर की। जब धर्मेंद्र ढोल की थाप पर नाचने लगे तो फैंस कै दिल खुश हो गया।

'जाट' के प्रीमियर पर धर्मेंद्र ने किया डांस
हाल ही में 89 के धर्मेंद्र की आंख की सर्जरी हुई थी, इसके बावजूद वह उत्साह के साथ जाट की स्क्रीनिंग में पहुंचे और रेड कार्पेट पर ढोल की धुन पर भांगड़ा करके सबका दिल जीत लिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रीमियर में धर्मेंद्र काफी एनर्जेटिक लग रहे थे।

ये भी पढ़ें- Jaat Movie Review: सनी देओल की 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज, जानें फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख क्या बोले दर्शक

अभिनेता ब्लैक-ब्राउन कलर की शर्ट पहने हुए थे। साथ ही ब्लैक कलर की कैप के साथ अपना लुक मैच किया। जब कार्पेट पर ढोल बजने लगे तो अभिनेता भी खुद को रोक नहीं पाए और ढोल की बीट्स पर भांगड़ा स्टेप्स करने लगे। उन्हें देखते ही पैपराजी ने कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया।

हाई-एक्शन ड्रामा फिल्म है सनी देओल की 'जाट' 
बता दें, सनी देओल 2023 की गदर 2 के बाद फिल्म जाट में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण मैथरी मूवी मेकर्स ने किया है, जो अल्लू अर्जुन स्टारर सुपरहिट पुष्पा फ्रैंचाइजी के लिए जानी जाती है। इसका निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। जाट एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा फिल्म है जिसमें बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया है। रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी फिल्म की कास्ट में शामिल हैं।

5379487