'माफी मांगिए': सुशांत केस में क्लीनचिट मिलने पर रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरीं दीया मिर्जा-पूजा भट्ट

Rhea Chakraborty: साल 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया था। 5 साल से उनके परिवार वाले और फैंस एक्टर को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी बीच अब सीबीआई ने इस केस में क्लोजर रिपोर्ट अदालत में सौंप दी है, साथ ही अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी है। इसके बाद अब रिया को बॉलीवुड से भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। अभिनेत्री दीया मिर्जा आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और पूजा भट्ट ने रिया के सपोर्ट में आवाज उठाई है।
बता दें, 14 जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत अपने घर पर मृत मिले थे। तब उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सबसे ज्यादा आरोप लगे थे और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। अब आरोपों से बरी होने पर रिया के सपोर्ट में दीया मिर्जा ने मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली है।

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- "मीडिया में किसके पास रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार से लिखित माफी मांगने की कृपा होगी? आप लोगों ने उनका विच हंट (डायन बताकर परेशान करना) किया, उन्हें बेवजह पीड़ा पहुंचाई और टीआरपी के लिए उन्हें प्रताड़ित किया। आपको माफी मांगनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह Death Case: CBI की क्लोजर रिपोर्ट में खुलासा; आत्महत्या के लिए नहीं उकसाया...एक्ट्रेस रिया को राहत
सोनी राजदान ने रिया को किया सपोर्ट
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने रिया को क्लीनचिट मिलने की खबर का पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "बेचारी लड़की को जेल में डालने और उसकी रेपुटेशन को तहस-नहस करने की कोशिश करने से पहले ही ये तय कर लेना चाहिए था। ये एक तरह का नए जमाने का विच हंट था। सवाल यह है... जवाबदेही कहां है? इसका भुगतान कौन करेगा?"

पूजा भट्ट ने जताई खुशी
अभिनेत्री पूजा भट्ट ने भी रिया को समर्थन देते हुए अक्षय कुमार का एक पुराना ट्वीट री-पोस्ट करते हुए लिखा- 22 मार्च, 2025 को सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती और अन्य को बरी किया गया और बिना किसी गड़बड़ी के सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आत्महत्या की पुष्टि की गई। आखिरकार सत्य की जीत हुई, प्रार्थनाओं का जवाब मिला।

आपको बता दें, सुशांत की मौत को लेकर उनके परिवारवाले और फैंस ने उस समय उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को जिम्मेदार ठहराया था। एक्टर के पिता ने आत्महत्या के लिए उकसाने, पैसों के गबन और कई आरोप लगाए थे, वहीं उनकी बहनों ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ करवाई थी। इस मामले में रिया को ड्रग्स के केस में दोषी पाते हुए जेल की सलाखों के पीछे भी जाना पड़ा था। इन दिनों रिया और बिजनेसमैन निखिल कामथ के डेटिंग की अफवाहें हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS