Diljit Dosanjh Concert: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों भारत के अलग-अलग जगहों पर अपना दिल-लुमिनाटी म्यूजिकल टूर कर रहे हैं। इसके तहत दिल्ली, इंदौर, मुंबई समेत देश की बड़ी सिटी में उनके कॉन्सर्ट्स हो रहे हैं जहां बड़े पैमाने पर उनक फैंस की भीड़ भी देखी जाती है। अब हाल ही में उन्होंने अपने एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ऐलान किया है कि वह भारत में अपना शो नहीं करेंगे। आखिर सिंगर ने ऐसा क्यों कहा, जानिए।

दिलजीत ने लाइव शो में इस बात पर जताई नाराजगी
दरअसल हाल ही में दिलजीत ने शनिवार (14 दिसंबर) को चंडीगढ़ में अपना कॉन्सर्ट किया था जहां उन्होंने खराब इंफ्रास्ट्रक्चर और मैनेजमेंट पर नाराजगी जताई है। उन्होंने लाइव परफॉर्मेंस के दैरान स्टेज से कहा "यहां हमारे पास लाइव शो के लिए बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। यह एक बड़े रेवेन्यू का सोर्स है। इससे कई लोगों को काम और रोजगार मिलता है, कृपया इस बात पर भी ध्यान दें। जब तक (सही इंफ्रास्ट्रक्चर) ऐसा नहीं होता, मैं भारत में शो नहीं करूंगा, यह तय है।'

ये भी पढ़ें- Video: 'पटियाला पेग' विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने सरकार को दिया ओपन चैलेंज, सेंसरशिप को लेकर बॉलीवुड को घेरा

उन्होंने आगे कहा- मैं अगली बार कोशिश करूंगा कि स्टेज सेंटर एरिया में हो ताकि आप इसके आसपास रह सकें और चारों ओर से लोग कॉन्सर्ट का आनंद ले सकें। हमें परेशान करने के बजाय इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार कीजिए।" दिलजीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

बता दें कि दिलजीत के शो के टिकट ऊंची कीमतों पर बेचे जाने के बाद सिंगर के  म्यूजिक कॉन्सर्ट की आलोचना की गई थी। इसके चलते लोगों ने आयोजकों और सिंगर पर टिकटों की कालाबाजारी के आरोप लगाए हैं। हालांकि दिलजीत ने कहा है कि वह उन लोगों से निराश हैं जो टिकटों की कालाबाजारी कर रहे हैं और वह खुद ऐसे लोगों से जुड़े नहीं हैं।