Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ की मैनेजर ने डांसर्स को पैसा न देने के दावों को किया खारिज, पोस्ट शेयर कर कही ये बातें

Diljit Dosanjh
X
दिलजीत दोसांझ की मैनेजर ने डांसर्स को पैसा न देने के दावों को किया खारिज, पोस्ट शेयर कर कही ये बातें
हाल ही में रजत रॉकी बट्टा नाम के कोरियोग्राफ ने दिलजीत दोसांझ पर आरोप लगाया था कि उन्होंने दिल-लुमिनाती टूर डांसर्स को उनके पैसे नहीं दिए हैं। ऐसे में अब सिंगर की मैनेजर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

Diljit Dosanjh Fees Payment Controversy: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को आज हर कोई जानता है। इनकी आवाज की पुरी दुनिया दिवानी हैं। लेकिन हाल ही में सिंगर एक विवादों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, बीते दिन रजत रॉकी बट्टा नाम के कोरियोग्राफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिलजीत पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कुछ कोरियोग्राफरों और डांसर्स को उनके पैसे नहीं दिए हैं। ऐसे में अब सिंगर की मैनेजर ने इस बात पर सफाई दी हैं।

दिलजीत दोसांझ की मैनेजर ने डांसर्स को देने के दावों पर किया रिएक्ट
दिलजीत दोसांझ की मैनेजर सोनाली ने सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद को लेकर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा कि ''न तो रजत बट्टा और न ही मनप्रीत तूर से कभी संपर्क किया गया था और न ही वो टूर में शामिल थे उन्होंने झूठी कहानियां बना कर सभी को गुमराह किया है। रजत और मनप्रीत किसी भी तरह से दिल-लुमिनाती टूर का हिस्सा नहीं थे।''

दिलजीत दोसांझ पर लगे इस आरोप से उनके फैंस काफी हैरान हो गए थे। सच्चाई बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि ''इस टूर के आधिकारिक कोरियोग्राफर वैंकूवर के बलविंदर सिंह, प्रीत चहल, दिव्या और पार्थ थे।'' इस बयान में उन लोगों से भी रिक्वेस्ट किया कि ''जो इस टूर में शामिल नहीं थे वो लोग प्लीज़ गलत सूचना न फैलाएं।''

बट्टा ने सिंगर पर लगाए थे ये आरोप
वहीं बीते दिन रजत बट्टा ने सिंगर को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि ,''हमें दिलजीत पर गर्व है कि उन्होंने देश का नाम रोशन किया, लेकिन मैं इस बात से बहुत निराश हूं कि डांसरों को अभी भी कम वेल्यू दी जाती है। दिल-लुमिनाती टूर में सभी डांसरों को पैसा नहीं दिया गया और उनसे मुफ्त में प्रदर्शन करने की उम्मीद की गई थी। इस तरह कलाकार का अपमान होता देख दुख होता है।''

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story