WACTH: चंदन का तिलक, धोती-कुर्ता पहने महाकाल की शरण में पहुंचे दिलजीत दोसांझ, भस्म आरती में दिखे लीन

Diljit Dosanjh Visits Mahakal: पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ मंगलवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भोलेनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। एक्टर बाबा महाकाल की भस्म आरती में भी शामिल हुए।;

Update: 2024-12-10 09:46 GMT
Diljit Dosanjh visits Mahakaleshwar Temple
दिलजीत दोसांझ ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए।
  • whatsapp icon

Diljit Dosanjh Visits Mahakal: पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का क्रेज इस वक्त हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। इन दिनों उनका दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024 देश के कोने-कोने में खूब सुर्खियों में है। जयपुर, बेंगलुरू, दिल्ली, मुंबई के बाद हाल ही में दिलजीत ने इंदौर में अपना कॉन्सर्ट किया था, जिसके बाद वह उज्जैन पहुंचे हैं। सिंगर ने मंगलवार अल सुबह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की। महादेव की भक्ति में लीन दिलजीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

भस्म आरती में लीन दिखे दिलजीत
10 दिसंबर को अभिनेता-सिंगर दिलजीत दोसांझ अपनी टीम के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे जहां वह बाबा माहाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए और नंदी हॉल में बैठकर पूजा-अर्चना की। सामने आए वीडियो में दिलजीत सफेद रंग की धोती-कुर्ता पहने और सिर पर पगड़ी बांधे नजर आ रहे हैं। गर्भ गृह के बाहर बैठकर वह भोलेनाथ की भक्ति में लीन दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने उज्जैन में किए बाबा महाकाल के दर्शन, 'अनुपमा' के वनराज भी परिवार संग पहुंचे

 दिलजीत ने भी महाकाल दर्शन का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में वह मंदिर प्रांगण में भस्म आरती में शामिल दिखे और मंदिर पुजारियों के साथ बातचीत करते नजर आए। एक्टर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- 'जय श्री महाकाल'। इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। 

आपको बता दें, दिलजीत दोसांझ 8 दिसंबर को इंदौर में अपने दिल-लुमिनाटी इंडिया कॉन्सर्ट के लिए आए थे। यहां उन्होंने अपने कॉन्सर्ट में दिवंगत शायर-कवि राहत इंदौरी का मशहूर शेयर भी सुनाया। ये कॉन्सर्ट उन्होंने राहत इंदौरी के नाम किया जिसके बाद लोगों का क्रेज और भी बढ़ गया। 

Similar News