WATCH: दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट में रोने वाली लड़की का लिया स्टैंड, Troll करने पर बोले- 'देश की बेटी का अपमान मत करो'

Diljit Dosanjh: इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक फीमेल फैन के रोने वाले वीडियो के बाद दिलजीत दोसांझ ने अपने फैंस के लिए स्टैंड लिया है। उन्होंने ट्रोलर्स को लताड़ते हुए कहा कि वो देश की बेटी का अपमान कर रहे हैं।;

Update:2024-11-16 14:36 IST
दिलजीत दोसांझ इन दिनों भारत में अपने म्यूजिकल कॉन्सर्ट कर रहे हैं।Diljit Dosanjh slams netizens for trolling women crying at his concerts
  • whatsapp icon

Diljit Dosanjh slams troller: पंजाबी सिंगर- एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों भारत में अपने 'दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर' के लिए काफी चर्चा में हैं। देश के कोने-कोने में उनके कॉन्सर्ट हो रहे हैं जिन्हें सुनने के लिए लाखों की भीड़ जम रही है। हाल ही में उन्होंने जयपुर में अपना म्यूजिकल कॉन्सर्ट किया था इस दौरान उनकी एक फीमेल फैन स्टेज पर दिलजीत को लाइव गाते देख रोने लगी थी। इसका एक वीडियो इंटरनेट पर इतना वायरल हुआ कि लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब दिलजीत ने उस लड़की का स्टैंड लेते हुए नेटीजियंस की जमकर क्लास लगाई है।

दिलजीत ने फैंस का लिया स्टैंड
हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट में भावुक होने वालों का सपोर्ट करते हुए उन लोगों को लताड़ा जो सोशल मीडिया पर इसका मजाक बनाते हैं। बीते दिन हैदराबाद शो के दौरान दिलजीत ने फैंस को समझाते हुए कहा कि जो लोग संगीत से प्यार करते हैं वो इससे किसी भी तरह जुड़ सकते हैं।

दिलीजत ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनके कई फैंस रोते, भावुक होते दिख रहे हैं। वीडियो में वह कहते हैं- "कोई बात नहीं, ये बिल्कुल ठीक है; रोना ठीक है। संगीत एक भावना है; इसमें मुस्कुराहट है, इसमें डांस है, इसमें लड़ाई है... भावुकता है.. ये रुलाता भी है। मैं खुद बहुत बार संगीत सुनकर बहुत रोया हूं। ये केवल वही लोग होते हैं जिनके पास भावनाएं हैं। मैं समझता हूं तुम्हें। चिंता मत करो।"

दिलीजत आगे कहते हैं- "ये लड़कियां न केवल स्वतंत्र हैं, बल्कि वे कमाती भी हैं और खुद आनंद उठा सकती हैं। आप उसका अपमान कर रहे हैं, आप देश की बेटी का अपमान कर रहे हैं, मैं आपको बता रहा हूं।" दिलजीत का फैंस के लिए ये सपोर्ट देख हर कोई भावुक हो गय। उनके पोस्ट पर 5 हजार से भी अधिक लोगों ने कमेंट कर उनकी तारीफ की है।

रोती हुई लड़की का वीडियो था वायरल
आपको बता दें, बीते दिनों दिलजीत दोसांझ की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जो उनके कॉन्सर्ट का था जिसमें एक फीमेल फैन दिलजीत को स्टेज पर लाइव गाते देख भावुक हो जाती है। वह सिंगर के साथ सुर मिलाते हुए रोने लगती है। जैसे ही इसका वीडियो सामने आया सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उस मिस्ट्री गर्ल को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ने कहा की ये क्या ड्रामा है तो किसी ने उसके इमोशन्स का मजाक बना दिया। 

यहां देखें Viral वीडियो

Similar News