Naomika Saran Black top Look : किसकी बेटी हैं नायोमिका सरन? पोती के साथ हाथों में हाथ डाले दिखाई दीं डिंपल कपाड़िया

Naomika Saran Black top Look : अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स के रिलीज होने पर डिंपल कपाड़िया अपनी पोती नायोमिका सरन के साथ देखने पहुंची थीं।;

Update:2025-01-24 19:52 IST
नायोमिका सरन और डिंपल कपाड़िया का कैजुअल लुकdimple kapadia and naomika saran
  • whatsapp icon

Naomika Saran and Dimple Kapadia : अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हुई और मुंबई में इसके प्रीमियर में बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे नजर आए। इस खास मौके पर डिंपल कपाड़िया अपनी पोती नायोमिका सरन के साथ शामिल हुईं, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सोशल मीडिया पर नायोमिका और डिंपल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों हाथों में हाथ डाले फिल्म की स्क्रीनिंग देखने के बाद बाहर आते नजर आ रही हैं।

नायोमिका ने स्लीवलेस टॉप पहना हुआ था 

स्क्रीनिंग के लिए नायोमिका सरन ने काले रंग का स्लीवलेस पेपलम टॉप पहना था, जिसे उन्होंने डेनिम जींस के साथ पेयर किया। उनका यह लुक बेहद खूबसूरत और फैशनेबल लग रहा था। खास बात यह है कि, स्क्रीनिंग के दौरान उन्होंने वहां मौजूद अन्य लोगों से मुस्कुराकर बातचीत की और उनके आत्मविश्वास और सहजता ने सबका दिल जीत लिया। 

इसे भी पढ़े : Neha Dhupia Ethnic Look : एक्ट्रेस नेहा धूपिया का खूबसूरत ब्लैक लहंगा देख फैंस ने कहा- Wow! देखें तस्वीरें

सोशल मीडिया पर छाया नायोमिका का लुक 

नायोमिका का स्काई फोर्स स्क्रीनिंग के दौरान नजर आना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। उनकी तस्वीरें और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गई। फैंस ने उनके लुक की जमकर तारीफ की। नायोमिका भले ही वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं।

डिंपल कपाड़िया का क्लासी अंदाज

डिंपल कपाड़िया ने भी इस मौके पर अपने स्टाइल से सबको प्रभावित किया। उम्र को मात देते हुए उनका यह लुक आज भी नए जमाने के फैशन को टक्कर दे रहा है। डिंपल के साथ उनकी पोती की बॉन्डिंग भी कैमरे में कैद हुई, जो बेहद खास और प्यारी लगी। 

नायोमिका सरन वर्तमान में क्या कर रही हैं?  

नायोमिका सरन बॉलीवुड के महान कलाकारों राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की पोती हैं। वह राजेश और डिंपल की छोटी बेटी रिंकी खन्ना और उनके पति समीर सरन की बेटी हैं। रिंकी ने भी अपनी मां और बहन ट्विंकल खन्ना की तरह फिल्मी करियर में कदम रखा था, लेकिन शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। नायोमिका ने अपनी पढ़ाई हरियाणा के गुरुग्राम से पूरी की और वर्तमान में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स में पढ़ाई कर रही हैं। 

Similar News