Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकवादियों ने पहलगाम घूमने आए 27 टूरिस्ट की हत्या कर दी। इस दिलदहला देने वाली घटना को लेकर देशभर में रोष है। इसी बीच टीवी के मशहूर कपल एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी हाल ही में अपने बेटे रूहान के साथ जम्मू-कश्मीर में छुट्टियां मनाने गए थे। वहीं आतंकी हमले से कुछ घंटों पहले ही वे कश्मीर छोड़ कर लौट आए हैं। कपल ने बताया है कि वे सब सुरक्षित हैं और कश्मीर से दिल्ली आ गए हैं।
शोएब इब्राहिम और दीपिका ने दी अपडेट
बता दें, दीपिका कक्कड़ और शोएब ने कश्मीर ट्रिप से अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। वहीं 22 अप्रैल को जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ तो फैंस चिंतित हो गए और कपल की सलामती की दुआ मांगी।

ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के सितारे: अक्षय कुमार, करीना समेत सेलेब्स ने की निंदा, अमिताभ बच्चन का अजीब पोस्ट Viral
ट्रोल हुए कपल
इसी बीच शोएब इब्राहिम ने मंगलवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर परिवार के बारे में अपडेट देते हुए लिखा- "दोस्तों, आप सभी हमारी सेफ्टी के लिए चिंतित थे... हम सब सुरक्षित हैं, ठीक हैं... आज सुबह ही हम कश्मीर से निकल गए... और सुरक्षित रूप से दिल्ली पहुंच गए... आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद.. नया व्लॉग जल्द आ रहा है।"
इसी बीच शोएब के 'नया व्लॉग जल्द आ रहा है...' लिखने पर उनके फैंस भड़क गए। यूजर्स ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भी शोएब और दीपिका अपना डेली ड्रामा व्लॉग में दिखाने का प्रमोशन कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि पहलगाम में लोगों की जान चली गई, लेकिन इन लोगों को व्लॉग के जरिए सिर्फ पैसे कमाने की पड़ी है।
दीपिका ने आतंकी हमले से ठीक दो दिन पहले पहलगाम में टहलते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया था। इसके अलावा कपल ने कश्मीर ट्रिप की कई तस्वीरें साझा की थीं।