डायरेक्टर अश्विनी धीर के 18 साल के बेटे की सड़क हादसे में मौत: शराब पीकर कार चला रहा था दोस्त, गिरफ्तार

Ashwni Dhir's Son Dies: मशहूर बॉलीवुड निर्देशक अश्विनी धीर के 18 साल के बेटे जलज धीर की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। जलज के दोस्त को पुलिस ने कथित तौर पर गिरफ्तार किया है। हादसा तेज रफ्तार कार चलाने से हुआ।;

Update:2024-11-27 12:31 IST
अश्विनी धीर फिल्मों के डायरेक्टर होने के अलावा कई टीवी शोज़ को प्रोड्यूसर कर चुके हैं।director Ashwni Dhir Son dies
  • whatsapp icon

Director Ashwni Dhir's Son Dies: 'सन ऑफ सरदार' और 'अतिथि तुम कब जाओगे' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर अश्विनी धीर के 18 साल के बेटे जलज धीर का निधन हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 23 नवंबर की सुबह मुंबई में एक सड़क दुर्घटना में उनकी जान चली गई। बताया जा रहा है कि जलज अपने दोस्तों के साथ कार से लॉन्ग ड्राइव पर निकले थे और कथित तौर पर उनके दोस्त शराब के नशे में थे। तेज रफ्तार कार चलाने के चलते सड़का हदसा हुआ जिसमें निर्देशक के बेटे की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने जलज के दोस्त साहिल मेंधा को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ कर रही है। 

शराब पीकर दोस्त चला रहा था कार
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 23 नवंबर की सुबह विले पार्ले में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर हुई। 18 वर्षीय जलज अपने तीन दोस्तों- साहिल मेंधा (18), सार्थ कौशिक (18) और जेडन जिमी (18) के साथ ड्राइव पर निकले थे। साहिल मेंधा कथित तौर पर नशे में था और कार चला रहा था। 120-150 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाने से साहिल मेंधा का कार से नियंत्रण खो गया और गाड़ी जाकर डिवाइडर से टकरा गई।

ये भी पढ़ें- Aashika Bhatia Father Death: सलमान खान की एक्ट्रेस के पिता का निधन, सोशल मीडिया पर बोलीं- 'पापा मुझे माफ करना'

इस हादसे में साहिल और जेडन को मामूली चोट आई और वे बच गए, लेकिन बैक सीट पर बैठे जलज और सार्थक गंभीर रूप से घायल हो गए। वे उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने जलज और सार्थक कौशिक को मृत्य घोषित कर दिया।

तेज रफ्तार कार चलाने से हुआ हदसा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, जिमी ने बताया है कि साहिल ने एक दोस्त के घर पर शराब पी थी और 22 नवंबर की रात 11 बजे वह जलज के घर आया था। उन्होंने 23 नवंबर की सुबह लगभग 3.30 बजे ड्राइव पर जाने का फैसला किया। साहिल 120-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। जेडन की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। और उसके ब्लड सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।

ये भी पढ़ें- एआर रहमान संग मोहिनी डे का क्या है रिश्ता? लिंकअप की खबरों पर पहली बार उनकी बेसिस्ट ने किया खुलासा

अश्विनी धीर की फिल्में और टीवी शो
अश्विनी धीर ने वन टू थ्री (2008), अतिथि तुम कब जाओगे (2010), यू मी और हम जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। इसके अलावा वह चर्चित टीवी शो लापतागंज, चिड़िया घर, नीली छतरी वाले, पीटरसन हिल, खटमल ए इश्क और हर शाख पे उल्लू बैठा है जैसे धारावाहिकों के प्रोड्यूसर रह चुके हैं। 

 

Similar News