Logo
Sanoj Mishra Arrest: महाकुंभ मेले की वायरल गर्ल मोनालिसा को अपनी फिल्म में रोल देने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है।

Sanoj Mishra Arrested: महाकुंभ मेले की वायरल गर्ल मोनालिसा को अपनी फिल्म में रोल ऑफर देने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा को  गिरफ्तार किया गया है। उनपर रेप के गंभीर आरोप लगे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने मिश्रा के द्वारा दायर जमानत याचिका खारिज की जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। आरोप है कि उन्होंने एक छोटे शहर की लड़की, जो हीरोइन बनने की ख्वाहिश रखती थी उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। 

30 मार्च, 2024 को दिल्ली पुलिस ने 45 वर्षीय सनोज मिश्रा को खुफिया जानकारी जुटाने और तकनीकी निगरानी के बाद गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। फिलहाल वह दिल्ली की नबी करीम पुलिस स्टेशन में हिरासत में हैं और मामले पर कार्रवाई जारी है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, 6 मार्च 2024 को रेप, मारपीट, गर्भपात कराने और धमकी देने समेत कई धाराओं के तहत सनोज मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किए गए। मुजफ्फरनगर पुलिस के पास कथित गर्भपात से संबंधित मेडिकल एविडेंस भी हैं।

सनोज पर महिला ने लगाए दुष्कर्म के आरोप
महिला के अनुसार, वह फिल्मों में अभिनेत्री बनने की इच्छा रखती थी जिसे सनोज मिश्रा ने साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क किया। कुछ समय तक दोनों के बीच बातचीत हुई। 17 जून 2021 को डायरेक्टर ने उसे फोन कर बताया कि वो झांसी रेलवे स्टेशन पहुंच चुका है। पीड़िता ने सामाजिक दबाव का हवाला देते हुए मिलने से इनकार कर दिया, तो सनोज मिश्रा ने सुसाइड करने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता डर की वजह से उससे मिलने गई। अगले दिन 18 जून 2021 को मिश्रा ने दोबारा फोन कर आत्महत्या करने की धमकी दी और उसे रेलवे स्टेशन पर बुलाया।

फिल्म का लालच देकर किया रेप
महिला ने बताया कि, स्टेशन से सनोज मिश्रा उसे एक रिसॉर्ट में ले गए और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस में दर्ज FIR में कहा कि मिश्रा ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो वह इन्हें पब्लिक कर देगा। इसके बाद उसने उसे शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान डायरेक्टर ने कथित तैर पर महिला को फिल्म में काम देने का लालच भी दिया। 

महिला ने 18 फरवरी, 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जब आरोपी मिश्रा कथित तौर पर पीड़िता को नबी करीम के होटल शिवा में लेकर आया था। मिश्रा पर आरोप है कि इस दौरान उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसे छोड़ दिया, जिसके कारण उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मिश्रा की गिरफ्तारी दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद हुई है, जिसने पहले इस मामले की जांच की थी।

5379487