Logo
Disha Patani Hot Top: बॉलीवुड की ग्लैमरस और हॉट कही जाने वाली एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) एक बार फिर अपने बोल्ड और बिंदास लुक को लेकर सुर्खियों में हैं।

Disha Patani Hot Top: बॉलीवुड की ग्लैमरस और हॉट कही जाने वाली एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) एक बार फिर अपने बोल्ड और बिंदास लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार दिशा को मुंबई की सड़कों पर एक सिंपल लेकिन बेहद स्टाइलिश और हॉट लुक में स्पॉट किया गया, जिसमें उन्होंने सफेद रंग का एक हॉट व्हाइट टॉप पहना हुआ था। गर्मियों के मौसम को देखते हुए दिशा का यह लुक लड़कियों के लिए एक परफेक्ट समर लुक नजर आया है। 

बता दें, दिशा पटानी ने इस व्हाइट टॉप को बड़े ही स्मार्ट अंदाज में पहना हुआ था। टॉप की फिटिंग और डिजाइन दोनों ही इतने कमाल के थे कि, उनका लुक एकदम कंफर्टेबल लग रहा था। ट्राउजर के साथ उन्होंने अपने बालों को पूरी तरह खुला छोड़ा था, जो इस समर लुक को और भी ज्यादा फ्रेश और नेचुरल बना रहा था। खुले बालों में दिशा की खूबसूरती और आत्मविश्वास दोनों साफ झलक रहे थे।

 इसे भी पढ़े: Disha Patani Orange Saree: 'धक-धक' गर्ल की याद दिला गईं एक्ट्रेस दिशा पटानी, नारंगी साड़ी में ढाया कहर

दिशा ने कैरी किया खूबसूरत पर्स 

इस पूरे आउटफिट के साथ दिशा ने एक स्टाइलिश पर्स कैरी किया था, जो उनके लुक को नया बना रहा था। दिशा का यह लुक उन लड़कियों के लिए परफेक्ट  है, जो गर्मियों में स्टाइल और कंफर्ट का बैलेंस बनाए रखना चाहती हैं। इस लुक में दिशा ने मेकअप को भी बहुत लाइट और नेचुरल रखा था। एक हल्का सा बेस, न्यूड लिपस्टिक और कम आई मेकअप के साथ सुंदर लग रहीं थीं।  गर्मियों के मौसम में यह मेकअप स्टाइल भी लड़कियों के लिए बहुत काम का हो सकता है, खासतौर पर जब बहुत ज्यादा हेवी मेकअप करना संभव न हो।

कम कपड़ों में भी क्लासी लुक 

दिशा पटानी का यह लुक उन सभी फैशन लवर्स को जरूर इंस्पायर करेगा जो कम कपड़ों में भी क्लासी और हॉट दिखना चाहती हैं। उनके आउटफिट की सबसे बड़ी खासियत यही है कि, वह हमेशा ट्रेंड के साथ चलते हुए अपने कंफर्ट को भी प्राथमिकता देती हैं।

अगर आप भी इस समर सीजन में कुछ अलग, कूल और स्टाइलिश पहनने की सोच रही हैं, तो दिशा पटानी का यह व्हाइट टॉप और ट्राउजर लुक जरूर ट्राई करें। 

CH Govt mp Ad
5379487