Logo
Disha Patani Shimmery Dress : दिशा पटानी को एक बेहद ग्लैमरस शिमरी ड्रेस में देखा गया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

Disha Patani Shimmery Dress : अभिनेत्री दिशा पटानी अपनी आकर्षक और फैशनेबल कपड़ों के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही में दिशा पटानी को एक बेहद ग्लैमरस शिमरी ड्रेस में देखा गया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उनका यह लुक साबित करता है कि वह स्टाइल और ग्लैमर के मामले में हमेशा एक कदम आगे रहती हैं। 

दरअसल, दिशा पटानी ने जिस शिमरी ड्रेस को पहना था, वह वाकई में काफी खूबसूरत है। यह ड्रेस मल्टी-कलर पैटर्न में थी, जिसमें नीला, हरा और पीला रंग प्रमुख थे। ड्रेस का फिटेड बॉडीस और स्वीटहार्ट नेकलाइन उनके शरीर की खूबसूरती को और निखार रहे थे। ड्रेस की स्लीवलेस डिजाइन और शिमरिंग एम्बेलिशमेंट्स ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे। यह ड्रेस पूरी तरह से दिशा के हुस्न को परिभाषित कर रही थी। 

ड्रेस की लंबाई और डिजाइन

ड्रेस की हेमलाइन काफी छोटी थी और यह उनकी जांघों तक पहुंच रही थी, जिससे उनका लुक और भी बोल्ड और आकर्षक बना। ड्रेस के निचले हिस्से में एक स्लिट कट था, जो इसे और भी खास बनाता था। यह स्लिट कट ड्रेस के लुक में एक अनमोल टच जोड़ता था और दिशा के व्यक्तित्व को और भी शानदार बना रहा था। 

इसे भी पढे़: Priyanka Chopra Winter Look : ठंड से बचने और स्टाइलिश दिखने का बेहतरीन तरीका, प्रियंका चोपड़ा से लें स्मार्ट टिप्स

साधारण एक्सेसरीज में आईं नजर 

दिशा ने अपने लुक को और भी परफेक्ट बनाने के लिए बहुत ही सुंदर एक्सेसरीज़ का चुनाव किया। उन्होंने डायमंड डैंगल इयररिंग्स पहने थे, जो उनके कानों से लेकर कंधों तक गिर रहे थे, और ये इयररिंग्स उनके लुक को और भी भव्य बना रहे थे। इसके अलावा, दिशा ने अपनी कलाई में मल्टी-लेयर ब्रेसेलट पहना था, जो उनके लुक को मिनिमल और स्लीक बनाए रखता था।

स्मूद और सॉफ्ट मेकअप

दिशा का मेकअप इस लुक का एक अहम हिस्सा था। उन्होंने अपनी नैचुरल और ग्लोइंग स्किन को एक हल्के बेस के साथ निखारा था। उनकी गालों पर पिंक ब्लश था, जो उनके चेहरे को ताजगी और सौम्यता दे रहा था। आंखों में शिमरी आईशैडो और काले आईलाइनर ने उनके लुक को एक स्लीक और सॉफ्ट टच दिया था। दिशा ने अपने लुक को एक पॉप पिंक लिपस्टिक से फिनिश किया था, जो उनके पूरे स्टाइल को एक बोल्ड और प्रभावी टच दे रहा था।

5379487