दिशा पाटनी के घर के नीचे मिली 8 माह की लावारिस बच्ची: एक्ट्रेस की बहन ने बचाई जान; खंडहर में फेंक गया था नशेड़ी

Khushboo Patani: एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने एक लावारिस बच्ची की जान बचाई है। खुशबू ने इंस्टाग्राम पर बच्ची तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर सारी जानकारी दी।;

Update: 2025-04-21 09:01 GMT
Disha Patani sister Khushboo rescues abandoned baby outside home in Bareilly, Video
दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने बरेली में एक लावारिस बच्ची की जान बचाई।
  • whatsapp icon

Disha Patani Sister Khushboo: अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली वाले घर के पास एक 8 महीने की लावारिस बच्ची मिली। एक्ट्रेस की बहन खुशबू जो पूर्व आर्मी ऑफिसर रह चुकी हैं, उन्होंने उस बच्ची की जान बचाई और पुलिस से मदद मांगी। खुशबू ने इंस्टाग्राम पर रविवार को अपने वीडियो शेयर किए जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां को बार-बार किसी बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी।

जब वे दोनों आस-पास देखने गए तो एक खंडहर में 8 माह की मासूम पड़ी मिली। खुशबू ने तुरंत उस बच्ची को रेस्क्यू किया और उसके मां-बाप का पता लगाने के लिए पुलिस से संपर्क किया। खुशबू पाटनी की दरियादिली इस वक्त इंटरनेट पर खूब तारीफें बटोर रही है। 

दिशा की बहन खुशबू ने बच्ची को किया रेस्क्यू
खंडहर से मिली बच्ची के होंठ, गाल और चेहरे पर घाव के निशान हैं। खुशबू पाटनी ने उस बच्ची को तुरंत उठाया और पुलिस को सूचना दी और फिर उसे अस्पताल लेकर गईं। उसे दूध पिलाया और देखभाल की। खुशबू ने वीडियो में उस बच्ची के मां-बाप की पहचाने कराने के लिए लोगों से मदद भी मांगी और बच्ची को लावारिस छोड़ जाने पर उनकी आलोचना भी की। वीडीयो में वह कहती हैं- जिसने भी इस बच्ची को इस हालत में छोड़ा है, शर्म आती है ऐसे मां-बाप पर। मैंने इस बच्ची का नाम राधा रख दिया है, क्योंकि इसे देखते ही यही नाम दिमाग में आया।

बच्ची के मां-बाप की हुई पहचान
उन्होंने बरेली पुलिस में शिकायत की। पुलिस की जांच में उसके मां-बाप की पहचान हो चुकी है। खुशबू ने अपने वीडियो में जानकारी दी कि उस बच्ची के मां-बाप मिल गए हैं। बाप तो बच्ची को देखने नहीं आया लेकिन मां मिल गई है। इस बच्ची का नाम इनायत है। मां का कहना है कि उसकी बच्ची को कोई नशेड़ी रेलवे स्टेशन से उठाकर ले गया था और खंडहर में उसे फेंक आया। मां लापरवाह है। उसकी शादी हुई थी या उसे बेचकर लाया गया, उसे ये तक नहीं पता। 

ये भी पढ़ें- Anniversary: ऐश्वर्या राय ने 18वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर अभिषेक बच्चन संग शेयर की Photo, आराध्या लगीं बेहद क्यूट

दिशा पाटनी समेत फैंस ने की तारीफ
खुशबू ने आगे बताया कि उस बच्ची का असली नाम इनायत है। वह अब स्वस्थ है और हंस-खेल रही है। वीडियो में इनायत दिशा की बहन के साथ मुस्कुराते हुए नजर आई। खुशबू ने कहा कि वह इस मामले में अपनी नजर बनाए रखेंगी। उनकी इंसानियत के लिए इंटरनेट पर खूब तारीफें हो रही हैं। एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने अपनी बहन की सराहना करते हुए कहा- "तुम असल में हीरो हो। भगवान की कृपा बनी रहे।" एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी खुशबू की तारीफ की है। वहीं तमाम यूजर्स उनकी दरियादिली की सराहना कर रहे हैं।

कौन हैं खुशबू पाटनी?
खुशबू पाटनी 33 साल की हैं। वह भारतीय सेना में मेजर रह चुकी हैं। अब वह एक फिटनेस कोच और काउंसलर हैं। खुशबू एक्ट्रेस दिशा पटानी की बड़ी बहन हैं। अभिनेत्री अक्सर अपने सोशल मीडिया पर खुशबू के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। खुशबू की खुद के सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन-फॉलोइंग हैं और इंस्टाग्राम पर उनके करीब 10 लाख फॉलोअर्स हैं।

Similar News