Disha Patani Blue Gown : चमकीले गाउन में नजर आईं दिशा पटानी, देखें ये हाई-स्लिट डिजाइन

Disha Patani
X
एक्ट्रेस दिशा पटानी
Disha Patani Blue Gown : दिशा ने जो गाउन पहना था, वह अपने आप में बेहद खूबसूरत था। इस गाउन में जो खास बात थी, वह थी इसकी ड्रामेटिक हाई-स्लिट डिजाइन...

Disha Patani Blue Gown : बॉलीवुड की चमक-धमक भरी दुनिया में अगर कोई अभिनेत्री हर परिधान को आत्मविश्वास और ग्लैमर के साथ पहनने की कला में माहिर है, तो वह हैं दिशा पटानी, उन्होंने हाल ही में उनका ब्लू गाउन वाला अंदाज पेश किया है। दिशा ने जो गाउन पहना था, वह अपने आप में बेहद खूबसूरत था। इस गाउन में जो खास बात थी, वह थी इसकी ड्रामेटिक हाई-स्लिट डिजाइन, जिसने पूरे लुक को बोल्ड और ग्लैमरस बना दिया। गाउन पर सिल्वर सेक्विन्स का खूबसूरत काम था, जो बॉडी से लेकर स्कर्ट तक फैला हुआ था। ये चमकीली सितारों की रोशनी को भी फीका कर रहे थे।

इसे भी पढ़े: Ananya Panday Blazer with Skirt : अनन्या की मिनी स्कर्ट और ब्लेजर ने फैंस का दिल जीता, देखिए स्टाइलिश अंदाज

एक्सेसरीज़ की सादगी और स्टाइल

दिशा पटानी ने अपनी एक्सेसरीज का चुनाव बेहद सादगी और स्टाइलिश अंदाज में किया। उन्होंने डायमंड डैंगलर ईयररिंग्स, डायमंड जड़ित ब्रेसलेट और एक पतली डायमंड नेकलेस के साथ अपने लुक को पूरा किया। उनकी यह एक्सेसरीज़ उनके गाउन की चमक को बेहतरीन ढंग से पूरक कर रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने ऊँची हील्स पहनीं, जो उनकी पूरी उपस्थिति में एक एलिगेंस जोड़ रही थीं।

Disha Patani
दिशा पटानी का हॉट लुक

मेकअप और हेयरस्टाइल

मेकअप की बात करें तो दिशा ने सिल्वरी-ग्रे आईशैडो का इस्तेमाल किया, जो उनकी आंखों को एक चमकदार और आकर्षक लुक दे रहा था। उनके गालों पर हल्का कंटूर और गुलाबी ब्लश उनकी त्वचा पर एक स्वस्थ चमक ला रहा था। उनके होंठों पर गुलाबी रंग की ग्लॉसी लिपस्टिक ने उनके लुक को निखारने में कोई कमी नहीं छोड़ी। साथ ही, मोटी मस्कारा की परत ने उनकी आंखों की खूबसूरती को और बढ़ा दिया। दिशा ने अपने बालों को खुला छोड़ने का फैसला किया। उनके काले बाल उनके कंधों पर खूबसूरती से गिर रहे थे, जो पूरे लुक में एक अलग ही आकर्षण जोड़ रहे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story