Eco-Friendly Green Diwali: दिवाली का त्योहार पूरे जश्न के साथ देशभर में मनाया जाता है। विदेशों में भी अब इसके चर्चे हैं और वहां रह रहे भारतीय भी इसका जश्न मनाने से नहीं रुकते। इस त्योहार पर लोग पटाखों की धूम के साथ एंज़य करते हैं। लेकिन इसका प्रदूषण कितना खतरनाक होता है, इसके लिए भी कई लोग आवाज उठा चुके हैं।
पटाखों से प्रदूषण रोकने के लिए कई सेलेब्रिटीज़ ईको-फ्रेंडली दिवाली या ग्रीन दिवाली सेलिब्रेट करते हैं। हालांकि कुछ साल पहले ‘ग्रीन दिवाली’ को कई लोग सेलेब्स का पब्लिसिटी स्टंट का नाम दिया करते थे। लेकिन अब धीरे-धीरे, विशेषकर युवा वर्ग में यह समझ आने लगा है कि दिवाली में खुशी के नाम पर अंधाधुंध फोड़े गए पटाखे किस तरह से हमारे वातावरण को जहरीला बना देते हैं। इसलिए कई साल पहले ही बॉलीवुड के कुछ सितारों ने ग्रीन दिवाली मनाने का जो चलन शुरू किया था, अब धीरे-धीरे देश के हर कोने में ना सिर्फ उसे पसंद किया जाने लगा है बल्कि आम लोग भी उसका अनुसरण करने लगे हैं।
प्रदूषण से बढ़ी जागरुकता
आमतौर पर दिवाली के बाद दिल्ली और दूसरे कई मेट्रो सिटीज़ की हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाता है। साल 2023 में उत्तर भारत के 90 से ज्यादा शहरों में दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता औसतन 300 अंक के ऊपर पहुंच गई थी। यही वजह है, जिसके कारण कई सालों से बॉलीवुड के कुछ लोकप्रिय सितारों ने ग्रीन दिवाली मनाए जाने का जिक्र किया जिसे अब देश के आम लोग भी समझने लगे हैं।
कई स्टार्स कर रहे अवेयर
बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों से दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, अमिताभ बच्चन और शिल्पा शेट्टी जैसे सितारों ने सोशल मीडिया के माध्यम या इंटरव्यू के जरिए ग्रीन दिवाली मनाने का प्रचार करते हैं। वे ग्रीन दिवाली का संदेश देते हुए बताते हैं कि पटाखों के प्रदूषण से बड़े शहरों की हवा जहरीली हो जाती है। ऐसै में ग्रीन दिवाली मनाना एक राहत भरा कदम माना जा सकता है।
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह: पिछले कई सालों से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने फैंस से हर साल ग्रीन दिवाली मनाने का आह्वान करते हैं, जिसका मतलब होता है दिवाली को पारंपरिक हर्ष, उल्लास के साथ बिना पटाखों के मनाना। इससे ना सिर्फ हमारे इर्द-गिर्द सांस लेने लायक हवा बनी रहती है बल्कि यह हमें भरपूर उल्लास के साथ त्योहार मनाने में सहयोग करती है।
प्रियंका चोपड़ा: प्रियंका चोपड़ा अपनी निजी जीवन में कितनी ही मॉडर्न और वेस्टर्न लाइफस्टाइल को अपनाती हैं, लेकिन पर्यावरण के मामले में वह बेहद संवेदनशील हैं और वह भी पिछले कई सालों से अपने प्रशंसकों से सोशल मीडिया पोस्ट, वीडियो संदेश देकर ग्रीन दिवाली का समर्थन और आह्वान कर रही हैं। वह कहती हैं, 'इससे धरती में कचरा कम होगा, हवा जहरीली कम होगी और कई सारी जिंदगियां, जो इस रोशनी के पर्व के बाद जिंदगी से हाथ धो बैठती हैं, वो बची रहेंगी।’ इसलिए प्रियंका चोपड़ा हर साल अपने फैंस से ग्रीन दिवाली मनाने की अपील करती हैं।
अनुष्का शर्मा: अनुष्का शर्मा भी अपने प्रशंसकों के साथ-साथ आम लोगों को सुखद, सुरक्षित और खुशियों से भरपूर दिवाली का पर्व मनाने के लिए ग्रीन दिवाली मनाने का अनुरोध करते हैं। अनुष्का शर्मा इस दौरान पशु अधिकारों की बात भी करती हैं और बताती हैं कि कैसे दिवाली के मौके पर बेतहाशा पटाखे फोड़ने के कारण पालतू और गली कूचे के आवारा पशुओं की जान हलकान होती है। अनुष्का दिवाली के पर्व को ज्यादा रचनात्मक और खुशियों से भरपूर मनाने के लिए लोगों से इस मौके पर पटाखे फोड़ने की बजाय पौधे लगाने और गरीब लोगों को मिठाई और पौष्टिक भोजन बांटने की गुजारिश करती हैं। उनके मुताबिक इससे खुशियां भी दोगुनी हो जाएंगी और कई लोगों की अंधेरी जिंदगी में खुशहाली की रोशनी भी दिखाई देगी।
अमिताभ बच्चन: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी पिछले कई सालों से ग्रीन दिवाली को प्रोत्साहित कर रहे हैं। वे हमेशा अपने फैंस से आग्रह करते हैं कि त्योहार की खुशी दोगुनी हो जाती है, जब हम उसे सुखद वातावरण में मनाएं और दिवाली का सुखद वातावरण तभी होगा, जब हम इस दिन वातावरण में पटाखों की जहरीली बारूद ना भरें।
दिवाली सेलिब्रेशन के अन्य तरीके
हालांकि बॉलीवुड के सभी सितारे ग्रीन दिवाली नहीं मनाते। लेकिन कोई भी सितारा ग्रीन दिवाली जैसी अवधारणा का विरोध भी नहीं करता। बॉलीवुड सितारे पटाखों के साथ-साथ दिवाली के मौके पर की जाने वाली सजावट को भी पर्यावरण के अनुकूल रखने की बात करते हैं। इसलिए वह दिवाली के मौके पर की जाने वाली सजावट के लिए मिट्टी के दीयों, प्राकृतिक फूलों और दूसरी बायोडिग्रेडेबल सामग्री के इस्तेमाल की अपील करते हैं और यह भी गुजारिश करते हैं कि वे खुशी के इस मौके पर जितना हो सके चैरिटी करें ताकि जिन लोगों के जीवन में अंधेरा है, उन्हें भी कुछ खुशियों की रोशनी नसीब हो सकें। इस तरह देखें तो बॉलीवुड के सितारे ग्रीन दिवाली का आह्वान करके अपनी सामाजिक जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।