Name Reveal: दृष्टि धामी ने बेटी का रखा बेहद खूबसूरत नाम, दीपिका पादुकोण की इस फिल्म की आ जाएगी याद!

Drashti Dhami  daughter name
X
एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने शादी के 9 साल बाद एक बेटी को जन्म दिया है।
Drishti Dhami Daughter: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया है। दृष्टि धामी और उनके पति नीरज खेमका पहली बार माता-पिता बने हैं और उन्होंने अपनी नन्ही परी की झलक दिखाते हुए उसका नाम बताया है।

Drishti Dhami Reveals Daughter Name: टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस दृष्टि धामी हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं। उन्होंने 22 अक्टूबर को एक बेटी को जन्म दिया जिसकी झलक भी सामने आ चुकी है। वहीं बेटी के जन्म के एक महीने बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी नन्हीं परी का नाम भी रिवील कर दिया है। दीपिका पादुकोण की तरह दृष्टि धामी ने भी अपनी बेटी का खूबसूरत नाम रखा है।

दृष्टि ने बेटी का नाम किया रिवील
'मधुबाला' एक्ट्रेस दृष्टि धामी और उनके पति नीरज खेमका पहली बार माता-पिता बने हैं और इन दिनों वह अपने पेरेंट हुड खूब एंजॉय कर रहे हैं। अब कपल ने अपनी लाडली बेटी का यूनिक नेम रिवील कर दिया है। एक्ट्रेस ने पति के साथ एक कंबाइंड इंस्टाग्राम पोस्ट में बेटी का नाम 'लीला' अनाउंस किया।

तस्वीर में दृष्टि और नीरज अपनी बच्ची के पैरों को हाथ में पकड़े दिख रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में इविल आइ इमोजी के साथ लिखा है- 'सब लीला को हैलो कहिए'। इस तस्वीर पर अनुषा दांडेकर, एक्टर नकुल मेहता, सुनयना फोजदार समेत सेलेब्स और फैंस ने कमेंट कर भर-भर कर प्यार जताया है।

ये भी पढ़ें- Drashti Dhami: टीवी स्टार दृष्टि धामी बनीं मां, 10 महीने गर्भ के बाद बेटी को दिया जन्म

क्या है इस नाम का अर्थ?
लीला एक पुराना नाम है जिसका हिंदी में अर्थ होता है रचना, सुंदरता। इसका एक मतलब है आनंद और जीवंतता की भावना को व्यक्त करना। वहीं संस्कृत में इसका मतलब है 'अठखेलियां' करना।

लीला नाम से आपको दीपिका पादुकोण की याद जरूर आएगी। संजय लीला भांसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' (2013) में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम लीला ही था और उनका ये किरदार काफी पॉपुलर था।

दृष्टि के टीवी शोज़
बता दें, दृष्टि धामी ने 10 महीने के गर्भ के बाद बेटी लीला को जन्म दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर 22 अक्टूबर 2024 को बेटी के जन्म का अनाउंसमेंट किया था। दृष्टि ने 'एक था राजा एक थी रानी', 'परदेस में है मेरा दिल', 'दिल मिल गए', 'सिलसिला बदलते रिश्तों का', 'प्यार की ये एक कहानी' समेत कई सीरियल्स में काम किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story