Ed Sheeran Concert 2025: एड शीरन का भारत में कमबैक, 2025 में इन 6 शहरों में करेंगे कॉन्सर्ट, नोट कर लें तारीख

Ed Sheeran Concert 2025: इंटरनेशनल पॉप स्टार एड शीरन एक बार फिर भारत में अपना म्यूजिकल कॉन्सर्ट करने आ रहे हैं। साल 2025 में भारत के 6 शहरों में उनका कॉन्सर्ट होगा। जानें कहां और कब होंगे कॉन्सर्ट।;

Update:2024-11-29 17:32 IST
इंटरनेशनल पॉप स्टार एड शीरन 2025 में भारत में परफॉर्म करेंगे।Ed Sheeran
  • whatsapp icon

Ed Sheeran India Concert 2025: ब्रिटिश म्यूजिशियन और इंटरनेशनल पॉप स्टार एड शीरन का भारत से खासा नाता जुड़ गया है। बीते सालों से वह भारत में अपने कई कॉन्सर्ट कर चुके हैं। अब एक बार फिर वह भारत में अपना म्यूजिकल कॉन्सर्ट करने आ रहे हैं। इस साल मार्च में अपने '- = ÷ x' टूर के बाद अब एड शीरन ने साल 2025 में कॉन्सर्ट की घोषणा की है जिसमें भारत के छह शहर शामिल हैं। इस टूर के चलते वह भारत के अलावा भूटान, कतर और बहरेन में भी परफॉर्म करेंगे।

2025 में में इन जगहों पर होंगे कॉन्सर्ट
एड शीरन का ये कॉन्सर्ट 30 जनवरी 2025 से शुरू होगा। सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए प्रोग्राम की लोकेशन शेयर की हैं। अगर आप भी इंटरनेशन पॉप स्टार के गानों के शौकीन हैं औ उनके कॉन्सर्ट को मिस नहीं करना चाहते तो जान लें इसकी तारीख और टिकट बुकिंग की डेट्स।

एड शीरन के 2025 के भारती टूर के लिए छह शहर शामिल हैं जिनमें दिल्ली, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, शिलांग और चेन्नई हैं।

  • पहला शो 30 जनवरी को पुणे में होगा
  • 2 फरवरी को हैदराबाद
  • 5 फरवरी को चेन्नई
  • 8 फरवरी को बेंगलुरू
  • 12 फरवरी शिलांग
  • 15 फरवरी को नई दिल्ली

इसकी टिकट बुकिंग 11 दिसंबर 2024 से शुरू होगी जिसे आप BookMyShow पर कर सकेंगे। 

Similar News