Emergency BO Day 3: वीकेंड पर चल पड़ी कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', तीन दिनों में की इतनी कमाई

Emergency Box Office Collection Day 3: kangana ranaut film earns rs 10 crore on first weekend
X
'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
Emergency Box Office Collection Day 3: एक्ट्रेस कंगना रनौत की इमरजेंसी ने वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है। पहले और दूसरे दिन के मुकाबले तीसरे दिन फिल्म की कमाई में तेजी देखी गई है।

Emergency Box Office Collection Day 3: कई बार रिलीज के लिए अटकी कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' आखिरकार बड़े पर्दे पर आ गई है। 17 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म का क्लैश अमन देवगन और राशा थडानी स्टारर आजाद से हुआ है। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रेस में लगी हुई हैं। वहीं धीमी ओपनिंग के बाद कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' ने तीन दिनों में कमाई की मामले रेस पकड़ी है। आइए जानते हैं फिल्म ने वीकेंड यानी संडे तक कितना कलेक्शन किया।

पहले वीकेंड पर कैसी रही इमरजेंसी
कंगना रनौत ने 'इमरजेंसी' में एक्टिंग के साथ-साथ इसका डायरेक्शन भी किया है। फिल्म में वह पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं जो 1975 से 1977 तक उनके द्वारा लगाए गए आपातकाल पर बेस्ड है। अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी जैसे कई अन्य कलाकार इस फिल्म में नजर आ रहे हैं। पहले दिन फिल्म ने धीमी शुरुआत की थी, लेकिन संडे तक आते-आते इसके आंकड़ो में उछाल आया है।

ये भी पढ़ें- Emergency BO Day 1: ओपनिंग डे पर कैसी रही कंगना रनौत की 'इमरजेंसी'? जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'इमरजेंसी' ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ और दूसरे दिन (शनिवार) 3.6 करोड़ रुपए कमाए थे।
  • वहीं पहले संडे को फिल्म ने 4.3 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसी के साथ इस फिल्म का वीकेंड तक कुल कलेक्शन 10.45 करोड़ रुपए हो गया है।

कंगना की ये पॉलिटकल ड्रामा फिल्म उनकी पिछली तीन फिल्मों से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रही है। कुछ समय से कंगना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद नहीं चख पा रही हैं। लेकिन इमरजेंसी का प्रदर्शन अच्छा दिखाई दे रहा है। हालांकि पहले हफ्ते में ये फिल्म पास होती है या फेल, ये देखने के लिए इंतजार करना होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story