Emergency BO Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई कंगना की 'इमरजेंसी', चौथे दिन औंधे मुंह गिरी

Emergency BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' फीकी पढ़ती नजर आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं और अब तक ये फिल्म दर्शकों को बटोरने में कमजोर हो रही है। जानिए अब तक इसने कितनी कमाई की।;

Update:2025-01-21 14:07 IST
कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आ रही हैं।Emergency box office collection day 4: Kangana Ranaut film fails on monday
  • whatsapp icon

Emergency Box Office Collection Day 4: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अभिनेत्री कंगना रनौत की पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को रिलीज हुई। फिल्म लंबे समय तक विवादों में घिरी रही। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म आते ही लग रहा है कि दर्शकों पर इसका खासा असर देखने को नहीं मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए चार दिन बीत चुके हैं, ऐसे में इसके कलेक्शन के आंकड़े कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। वीकेंड तक इसकी कमाई औसत थी लेकिन मंडे टेस्ट में फिल्म फीकी पड़ गई।

इमरजेंसी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
भारत में 1975 से 1977 तक आपातकालीन स्थिति पर आधारित इस फिल्म में कंगना ने न केवल मुख्य भूमिका निभाई है बल्कि इसका निर्देशन भी किया है। कंगना ने 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है जिसकी तारीफें तो खूब हो रही हैं लेकिन फिल्म की कहानी और प्रदर्शन औसत दिख रहा है। फिल्म की कमजोर पटकथा और निर्देशन ने इसे दर्शकों का मन जीतने से रोक दिया। कंगना रनौत ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े यह बता रहे हैं कि केवल मेहनत ही सफलता की गारंटी नहीं होती। जानिए 'इमरजेंसी' ने अब तक कितनी कमाई की है।

ये भी पढ़ें- Emergency BO Day 3: वीकेंड पर चल पड़ी कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', तीन दिनों में की इतनी कमाई

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपए कमाए थे और दूसरे दिन 3.6 करोड़ की कमाई की थी। तीसरे दिन 4.25 करोड़ के साथ फिल्म ने 10 करोड़ का आंकड़ा छूआ था।
  • रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को फिल्म महज 1.05 करोड़ रुपए ही जुटा पाई। इसी के साथ इसका कुल कलेक्शन 11.35 करोड़ रुपए हो गया है। 

वैसे तो 'इमरजेंसी' साल 2024 में रिलीज होनी थी लेकिन विवादों के चलते इसकी रिलीज कई बार टाली गई और ये थिएटर तक नहीं पहुंच पाई। वहीं 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी कंगना की ये फिल्म पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो रही। इसके बजट की बात करें तो इमरजेंसी 60 करोड़ रुपए के बजट में बनकर तैयार हुई है।

Similar News