Emergency X Review: इंदिरा गांधी बनीं कंगना रनौत ने बटोरी तालियां... दर्शकों को कैसी लगी 'इमरजेंसी'? जानें रिव्यू

Emergency Review: एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हो गई। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में कंगना ने खूब तारीफें बटोरी हैं। दर्शकों को कैसी लगी फिल्म, जानिए।;

Update:2025-01-17 13:35 IST
इमरजेंसी मूवी रिव्यूEmergency movie review: Kangana Ranaut impresses as Indira Gandhi
  • whatsapp icon

Emergency Review: एक्ट्रेस से सांसद बनी कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को रिलीज हो गई। दर्शक बीते तीन साल से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म में कंगना ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है और जब से फिल्म का अनाउंसमेंट किया था तब से ही फैंस को उनकी फिल्म में छवी देखने की दिलचस्पी बनी हुई थी। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाली ऑडियंस का के रिएक्शन आने शुरू हो हए हैं।

'इमरजेंसी' की कहानी खुद कंगना रनौत ने लिखी है और एक्टिंग के साथ ही इसका निर्देशन भी किया है। यह फिल्म 1975 से 1977 के बीच भारत में लगे आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। बीते साल ही इमरजेंसी रिलीज होने वाली थी लेकिन ट्रेलर सामने आने के बाद पूरे देशभर में जो हंगामा हुआ, उससे फिल्म की रिलीज कई बार टाली गई। फिल्म में कई बदलाव और कट्स के बाद आखिरकार दर्शकों को कंगना का नया रूप देखने को मिला। कुछ लोगों को कंगना की फिल्म में एक्टिंग बेहद जबरदस्त लगी, तो किसी ने स्टोरी लाइन को कमजोर बताया। 

ये भी पढ़ें- Emergency: कंगना की 'इमरजेंसी' देखने के बाद नितिन गडकरी ने की तारीफ, कहा- 'ये है इतिहास का काला दौर'

फिल्म पर दर्शकों की प्रतिक्रिया
फिल्म के रिलीज होते ही इस पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। कुछ लोगों ने इसमें कंगना के करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन बताया, तो वहीं कुछ ने फिल्म की टाइम ड्यूरेशन पर सवाल खड़े किए। फिल्म में कंगना के अभिनय की काफी सराहना की जा रही है।

बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी लंबे समय से विवादों में घिरी रही है। यह पहले 14 जून 2024 में रिलीज होनी थी लेकिन लोकसभा चुनाव 2025 के कारण रिलीज रोक दी गई। इसके बाद फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे सर्टिफिकेट नहीं दिया। मेकर्स ने बॉम्बे हाइकोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ी। फिल्म में बदलाव किए गए और कुछ सीन्स काटे गए। 1975 के आपातकाल की कहानी बयां करती ये फिल्म दर्शकों के रौंगटे खड़े करने में कामयाब हुई या नहीं, फिलहाल इसकी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

कंगना ने किया इंप्रेस
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लागू किया था, देश में क्या परिस्थितियां बनीं, और इस दौरान उनके बेटे संजय गांधी की क्या भूमिका रही। इसके अलावा, फिल्म में इंदिरा गांधी की हत्या तक की घटनाओं को शामिल किया गया है। कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी के किरदार को निभाने के लिए गहन प्रयास किया है।

कंगना के लुक और बॉडी लैंग्वेज ने सबको इंप्रेस किया है। वहीं इस फिल्म में अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण की भूमिका अदा की है। श्रेयस तलपड़े ने अटल बिहारी वाजपेयी और विशाक नायर ने संजय गांधी का किरदार निभाया है। इसके साथ ही महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन भी मुख्य किरदार में नजर आए हैं। 

Similar News