शूटिंग के वक्त इमरान हाशमी के साथ बड़ा हादसा: एक्शन सीन में लगी गंभीर चोट, सामने आईं फोटो

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। तेलुगु फिल्म गुडाचारी-2 की शूटिंग के वक्त उन्हें गले में गंभीर चोट आई है। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है।;

Update:2024-10-08 10:43 IST
शूटिंग के वक्त इमरान हाशमी के साथ बड़ा हादसा: एक्शन सीन में लगी गंभीर चोट, सामने आईं फोटोEmraan Hashmi
  • whatsapp icon

Emraan Hashmi Injured: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुडाचारी-2' की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं। लेकिन हाल ही उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। एक्टर को फिल्म की शूटिंग के वक्त उनकी गर्दन में चोट लग गई है। जिसकी तस्वीरें
अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

शूटिंग के वक्त इमरान हाशमी को लगी गंभीर चोट
दरअसल, इन दिनों इमरान हाशमी अपनी फिल्म 'गुडाचारी 2' की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं। ऐसे में जब इमरान 'गुडाचारी 2' सेट पर एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे। तभी उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया और उन्हें गर्दन में गंभीर चोट लग गई। हालांकि, चोट लगने के तुरंत बाद उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया। फिलहाल इमरान अब ठीक हैं और इस वक्त उनके गले में पट्टी बंधी हुई है। वहीं सामने आई इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस भी काफी परेशान हो गए थे 

कई भाषाओं में रिलीज होगी 'गुडाचारी 2'
आपको बता दें, इमरान हाशमी की फिल्म गुडाचारी 2 का डायरेक्शन विनय कुमार सिरिगिनेडी कर रहे हैं। यह फिल्म जासूसी फ्रेंचाइजी का एक हिस्सा है और ये कई भाषाओं में रिलीज होने जा रही हैं। 
 
इमरान हाशमी के फिल्मी करियर
अगर इमरान हाशमी के फिल्मी करियर की बात करें, तो वह आखिरी बार वेब सीरीज 'शोटाइम सीजन 2' में दिखाई दिए थे। जो इसी साल जुलाई डिज्‍़नी+ हॉटस्टार पर रिलीज किया गया। इसके अलावा इमरान टाइगर 3 में भी नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया था और टाइगर 3 में इमरान के साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ अहम किरदार में नजर आए थे। ऐसे में अब वह  साउथ फिल्म 'गुडाचारी' के सेकेंड पार्ट में नजर आने जा रहे हैं। 

Similar News