Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचीं ईशा गुप्ता; भगवा रंग में रमीं एक्ट्रेस ने संगम में किया पवित्र स्नान

Esha Gupta takes holy dip at Triveni Sangam in Mahakumbh 2025 Prayagraj
X
ईशा गुप्ता हाल ही में महाकुंभ मेले पहुंचीं।
Esha Gupta: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता हाल ही में प्रयागराज के महाकुंभ मेले पहुंचीं जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

Esha Gupta visits Mahakumbh: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में इस भक्ति जश्न का आनंद लेने के लिए देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आम लोगों के साथ कई फिल्मी हस्तियों ने भी महाकुंभ में शामिल होकर सनातन धर्म के महा-आयोजन में भाग लिया। इसी बीच 'जन्नत 2' एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में शामिल हुई हैं। उन्होंने भगवा रंग में रमकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके अलावा उन्होंने यहां मौजूद सनातनी धर्म गुरुओं से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने अपने सोल मीडिया पर महाकुंभ में शामिल होने की कई तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें वह पीली साड़ी पहने त्रिवेणी संगम घाट पर पवित्र स्नान कर रही हैं। हाथ जोड़कर सूर्य देव को नमस्कार करते हुए उन्होंने महादेव का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा उन्होंने धार्मिक गुरु स्वामी बालकानंद गिरी और अन्य गुरुओं के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं।

ईशा ने कैप्शन में लिखा- दिव्य-कुम्भ, भव्य-कुम्भ, महाकुंभ 2025। एक्ट्रेस के पोस्ट पर तमाम फैंस कमेंट्स की बौछार आ गई है। फैंस उनके सनातनी भाव की तारीफें कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Mamta Kulkarni: 'दिन में व्रत, रात को शराब पीने होटल जाती थी', ममता कुलकर्णी ने अतीत के बारे में किया शॉकिंग खुलासा

ये फिल्मी सितारे भी पहुंच चुके महाकुंभ
आपको बता दें, इससे पहले बॉलीवुड से कई स्टार्स भी महाकुंभ मेले पहुंचकर संगम नदीं में स्नान कर चुके हैं। हेमा मालिनी, अनुपम खेर, सिंगर गुरु रंधावा, एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी, केजीएफ एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी समेत तमाम फिल्मी सितारे महाकुंभ में भाग ले चुके हैं। वहीं इससे पहले फेमस इंटरनेशनल रॉक बैंड कोल्ड प्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन व एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन ने भी महाकुंभ में स्नान किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story