Fahadh Faasil Bollywood Debut: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बार फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा एक और शख्स अहम किरदार में नजर आने वाला है। ये एक्टर हैं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार फहाद फासिल। फिल्म में वह विलेन की भूमिका में होंगे। लेकिन फहाद अब सिर्फ साउथ फिल्मों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी छाने को तैयार हैं। जी हैं, फहाद फासिल हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं।

इम्तियाज अली की मूवी से होगा डेब्यू
खबर हैं कि फहाद जिस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखेंगे उसे मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली बनाएंगे। वहीं फहाद के अपोजिट एक्ट्रेस एनिमल फेम तृप्ति डिमरी होंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर इम्तियाज अली ही होंगे। फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और अगर फहाद और इम्तियाज के बीच ये कोलैबोरेशन होता है तो साल 2025 में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।

इस फिल्म के बारे में फिलाहल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है कि ये किस जॉनर की होगी। लेकिन 'तमाशा', 'जब वी मेट', 'लव आज कल' और 'लैला मजनू' जैसी रोमांटिक इमोशनल फिल्में बनाने वाले इम्तियाज अली फहाद-तृप्ति स्टारर इस फिल्म को भी रोमांटिक एंगल दे सकते हैं। फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर बातचीत चल रही है और फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है।

बता दें, तृप्ति डिमरी ने बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू इम्तियाज अली की लैला मजनू से किया था। वहीं फहाद फासिल की बात करें तो वह साउथ मेगा फिल्म्स- आवेशम, विक्रम और रजनीकांत की वैट्टेयन में नजर आ चुके हैं। उनकी आगामी फिल्म पुष्पा 2 द रूल होगी।