Logo
Watch: अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। जिसकी वजह सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो है। आइए जानते हैं इस वीडियो का सच।

Watch: बॉलीवुड की बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस पूनम पांडे एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। जिसकी वजह सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो है जिसमें एक शख्स एक्ट्रेस को सेल्फी के बहाने किस करने की कोशिश कर रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है। वहीं कुछ लोग इस वीडियो को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पूनम पांडे सड़क पर खड़ी होकर पैपराजी के लिए पोज दे रही थीं। तभी एक शख्स पीछे से आता है और खुद को एक्ट्रेस का फैन बताकर सेल्फी लेने लगता है। लेकिन वह शख्स एक्ट्रेस को गाल पर किस करने की कोशिश करता है, जिसके बाद पूनम पांडे वहां से पीछे हट जाती हैं।

ये भी पढ़ें- Monalisa: मोनालिसा ने किया ऐसा काम, 'शर्म से हो गईं पानी-पानी', देखें Viral Video

यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कुछ लोग इस हरकत की कड़ी आलोचना कर रहे हैं और पूनम के समर्थन में खड़े हैं, लेकिन कुछ लोग इसे 'स्क्रिप्टेड स्टंट' बता रहे हैं।

पूनम पांडे का विवादों से गहरा नाता
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पूनम पांडे विवादों में आई हों। इससे पहले भी एक्ट्रेस कई बार विवादों में घिर चुकी हैं। साल 2024 में पूनम पांडे ने अपनी मौत की झूठी खबर फैला दी थी। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर हुआ था और उनकी मृत्यु हो गई है। वहीं एक बार एक्ट्रेस का नहाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। 


वहीं दूसरी तरफ पूनम पांडे ने अपने पति सैम बॉम्बे पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि शादी के कुछ ही दिनों बाद उनके पति ने उनके साथ मारपीट की। इस मामले ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब इस नई घटना ने फिर से पूनम पांडे को लाइमलाइट में ला दिया है। 

mp Ad CH Govt jindal steel jindal logo
5379487