Fateh Box Office Collection Day 4: साल 2025 की शुरूआत के पहले हफ्ते में दो फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। तेलुगू फिल्म 'गेम चेंजर' और बॉलीवुड फिल्म 'फतेह' एक साथ 10 जनवरी को रिलीज हुई थीं। हालांकि बीते साल रिलीज हुई 'पुष्पा 2' के आतंक के सामने ये दोनों ही फिल्में बिल्कुल फीकी पड़ गईं। 'फतेह' की बात करें तो सोनू सूद इस फिल्म में हाई ऑक्टेन एक्शन और ड्रामा लेकर आए हैं। पहली बार उन्होंने इस फिल्म से डायरेक्शन में भी कदम रखा है। हालांकि फतेह के कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर इसका दम निकलता दिख रहा है। 

हाई-ऑक्टेन सीन से भरपूर सोनू सूद की 'फतेह' को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और ये बॉक्स ऑफिस पर इसका असर देखने को मिला है। 10 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर भी कोई कमाल नहीं दिखाया। रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की, आइए जानते हैं।

ये भी पढ़ें- Game Changer BO Collection: 'गेम चेंजर' का तीसरे दिन पलटा सारा गेम, वीकेंड पर की सिर्फ इतनी कमाई

  • वीकेंड पर फिल्म ऑडियंस के लिए तरसती दिखी। कलेक्शन की बात करें तो सैकल्निक के द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.4 करोड़ रुपए कमाए थे। 
  • दूसरे दिन ₹2.1 करोड़ और तीसरे दिन ₹2.25 करोड़ कमाए। चौथे दिन यानी पहले सोमवार को फतेह ने केवल ₹85 लाख का बिजनेस किया।
  • कुल कलेक्शन की बात करें तो अब तक इसने 7.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जो काफी धीमी शुरुआत है। मंडे टेस्ट में भी फिल्म का दम निकल चुका है और ये अब फ्लॉप की कगार पर है। 

'फतेह' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल होती दिख रही है। रिलीज के चार दिनों में भी अब तक ये 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। वहीं गेम चेंजर का रिस्पॉन्स कुछ खासा नहीं है। पहले वीकेंड के बाद अब फिल्म दूसरे वीकेंड तक कैसा परफॉर्म करती है इसका इंतजार करना होगा।