पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का बॉलीवुड कमबैक: 8 साल बाद इस हिंदी फिल्म में आएंगे नजर, लीड एक्ट्रेस भी कन्फर्म

Fawad Khan Bollywood Film: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 8 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। उन्हें अपकमिंग हिंदी फिल्म में कास्ट किया गया है जिसी शूटिंग लंदन में चल रही है। जानिए फिल्म से जुड़ी डीटेल्स।;

Update: 2024-10-07 10:57 GMT
Fawad Khan comeback in Bollywood With Abir Gulaal after 8 years, Vaani Kapoor in lead
Fawad Khan upcoming bollywood movie
  • whatsapp icon

Fawad Khan Bollywood Comeback: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फैन फॉलोइंग भारत में भी बहुद ज्यादा है। 'कपूर एंड सन्स' और 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'खूबसूरत' जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके फवाद खान एक बार फिर बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। 8 साल बाद उन्हें किसी हिंदी फिल्म में कास्ट किया गया है।

फवाद की अगली हिंदी फिल्म
फवाद खान स्टारर अगली हिंदी फिल्म का नाम 'अबीर गुलाल' होगा। इसमें फवाद के अपोजिट लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर होंगी। ये फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म होगी जिसकी शूटिंग कथित तौर पर 29 सितंबर से लंदन में शुरू हो चुकी है। इसका निर्देशन आरती एस बागड़ी करेंगी। वहीं विवेक अग्रवाल, अवंतिका हरी और राकेश सिप्पी पर प्रोडक्शन का जिम्मा है।

फिल्म हाउस इंडियन स्टोरीज़ ने फवाद-वाणी की फिल्म अबीर गुलाल का सोमवार को ऑफिशियल अनाउसमेंट किया है। खबरों के मुताबिक, इसकी शूटिंग अक्टूबर और नवंबर 2024 तक यूके में ही होगी। फिल्म की स्टोरी लाइन रोमांटिक थीम पर है जिसमें दो अनजान लोग एक-दूसरे की मदद करते हैं, लेकिन बढ़ती कहानी के साथ उन्हें प्यार हो जाता है।

भारत में बैन हैं पाकिस्तानी कलाकार
बता दें, इन दिनों फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को लेकर काफी सुर्खियां बनी हुई हैं। ये फिल्म लगभग एक दशक बाद भारत में 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन, सरकार द्वारा इसे रिलीज की अनुमति नहीं मिली है। जिसके बाद 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' भारत में रिलीज नहीं हो पाई।

भारत-पाक के तनावी संबंध के चलते और 2016 में उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था। इस वजह से कोई भी पाकिस्तानी एक्टर हिंदी फिल्मों में काम नहीं कर सकता था। फवाद जिन्होंने करण जौहर के साथ बेहतरीन फिल्में दी हैं, व करीब 8 साल से भारतीय सिनेमा से दूर रहे। लेकिन अब अबीर गुलाल की अनाउसमेंट के बाद वह एक बार फिर बॉलीवुड में कमबैक करेंगे।

Similar News