Filmfare OTT Awards 2024: बीती रात फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 के 5वें संस्करण का आगाज हुआ। इस अवॉर्ड फंक्शन में ओटीटी वेब सीरीज, ओटीटी कंटेंट और फिल्म्स, एक्टर्स, डायरेक्टर्स, स्टोरीटेलर्स और टेक्नकिल क्रू समेत अन्य चेहरों को पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम का आयोजन 1 दिसंबर को मुंबई में आयोजित हुआ जिसमें करीना कपूर, विजय वर्मा, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सितारे शामिल हुए। 

इस सेरेमनी में बेस्ट वेब सीरीज, बेस्ट ड्रामा सीरीज, बेस्ट ओटीटी एक्टर-एक्ट्रेस समेत अन्य 50 कैटेगरीज में सितारों को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में अभिनेत्री मनीषा कोइराला को हीरमंडी: द डायमंड बाज़ार में उनकी भूमिका के लिए ड्रामा सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

वहीं करीना कपूर ने वेब ओरिजिनल फिल्म में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल किया। किसने कौन-सा अवॉर्ड जीता, यहां जानिए विनर्स की पूरी लिस्ट।

ये भी पढ़ें- Bollywood: विक्रांत मैसी ने एक्टिंग को क्यों कहा अलविदा, फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे क्या वजह है? जानिए

  • बेस्ट सीरीज: द रेलवे मेन
  • बेस्ट एक्टर, सीरीज़: कॉमेडी: राजकुमार राव
  • बेस्ट एक्टर, ड्रामा सीरीज़: गगन देव रियार (स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी)
  • बेस्ट डायरेक्टर सीरीज: समीर सक्सेना और अमित गोलानी - काला पानी
  • बेस्ट एक्ट्रेस, ड्रामा सीरीज़: मनीषा कोइराला (हीरामंडी- द डायमंड बाज़ार)
  • बेस्ट एक्टर, ड्रामा सीरीज़: गगन देव रियार (स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी)
  • बेस्ट सोपर्टिंग एक्टर, ड्रामा सीरीज़: आर माधवन (द रेलवे मेन)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, ड्रामा सीरीज़: मोना सिंह (मेड इन हेवन सीज़न 2)
  • बेस्ट फिल्म, वेब ओरिजिनल: अमर सिंह चमकिला
  • बेस्ट डायरेक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म: इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकिला)
  • बेस्ट एक्ट्रेस, वेब ओरिजिनल फिल्म: करीना कपूर खान (जाने जान)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म: जयदीप अहलावत (महाराज)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, वेब ओरिजिनल फिल्म: वामिका गब्बी (खुफिया)
  • बेस्ट डेब्यू मेल, फिल्म: वेदांग रैना (द आर्चीज़)
  • बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर, फिल्म: अर्जुन वरैन सिंह, (खो गए हम कहां)