Orry समेत 8 लोगों पर जम्मू में FIR दर्ज: माता वैष्णो देवी बेस कैंप के होटल में दोस्तों संग पी शराब!

FIR Against Orry: मशहूर बॉलीवुड सोशलाइट ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि और उनके 8 दोस्तों के खिलाफ जम्मू के कटरा में केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने माता वैष्णो देवी बेस कैंप के एक होटल में शराब का सेवन किया।;

Update: 2025-03-17 07:08 GMT
FIR lodged against Orry and 7 others for consuming alcohol near Vaishno Devi shrine in Jammu
ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि समेत 8 लोगों पर जम्मू में केस दर्ज
  • whatsapp icon

FIR against Orry: मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बॉलीवुड के जाने-माने सोशलाइट ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि ने ऐसा कांड कर दिया जिसके बाद वह बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। ओरी समेत 8 लोगों के खिलाफ जम्मू में पुलिस केस दर्ज हुआ है। ओरी पर जम्मू के कटरा में 5 स्टार होटल में दोस्तों के साथ शराब पीने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें होटल में शराब रखी दिख रही है, जहां ओरी अपने दोस्तों के साथ मौजूद हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ओरी सहित 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आपको बताते चलें, माता वैष्णोदेवी तीर्थ स्थान के मद्देनजर कटरा में शराब और मीट बेचना, रखना और पीना सख्त मना है। वहीं ओरी पर आरोप हैं की जिस होटल में वह ठहरे थे वहां उन्होंने शराब का सेवन किया, जबकि उन्हें बताया गया था कि होटल परिसर के अंदर शराब और मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं है।

ओरी ने वैष्णों देवी श्राइन में की शराब पार्टी
खबर के मुताबिक, 15 मार्च को जम्मू की कटरा पुलिस को शिकायत मिली कि तीर्थ स्थल के पास स्थित एक निजी होटल में कुछ महमानों को नियम उल्लंघन कर शराब पीते पाया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा एक टीण का गठन किया गया जिन्होंने होटल पहुंचकर जांच की जहां ओरी के अलावा दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल और शगुन कोहली पार्टी कर रहे थे और उनके पास से शराब पाई गई। शिकायत के बाद SSP परमवीर सिंह, (रियासी) ने धार्मिक स्थलों की पवित्रता को भंग करने के आरोप में ओरी और उनके दोस्तों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।

बता दें, ओरी हाल ही में अपने दोस्तों के साथ वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा के लिए निकले थे जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। एक वीडियो में उनके होटल में शराब की बोतल भी देखने को मिली थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी बहुत आलोचना हुई। बताते चलें, ओरी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के करीबी दोस्त हैं। उन्हें अक्सर जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, करण सारा अली खान जैसे बॉलीवुड स्टार किड्स के साथ पार्टी करते देखा जाता है। 

Similar News