Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' में मिस यूनिवर्स की एंट्री, हरनाज संधू करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, जानें पूरी कास्ट

Baaghi 4 New Cast: टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म 'बागी 4' के लिए सुर्खियों में हैं। साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन की इस फ्रैंचाइजी फिल्म में टाइगर एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आएंगे। हाल ही में संजय दत्त के फिल्म में होने की अनाउंसमेंट हुई थी। जिसके बाद अब इसमें भारत की मिस यूनिवर्स की एंट्री हो गई है जो बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। ये हैं 2021 की मिस यूनिवर्स हरनाजड संधू। जी हैं, हरनाज संधू बागी 4 से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।
बागी 4 में नजर आएंगी हरनाज संधू
'बागी 4' के मेकर्स और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए फिल्म में हरनाज संधू की एंट्री की पुष्टि की है। फिल्म में हरनाज अभिनेता टाइगर श्रॉफ के अपोडिट होंगी और बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू करेंगी। साजिद नाडियाडवाला ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर इसका अनाउंसमेंट किया है।
ये भी पढ़ें- Baaghi 4: संजय दत्त का खूंखार अवतार, 'बागी 4' का फर्स्ट लुक रिवील; जानें फिल्म की रिलीज डेट
हरनाज ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
हरनाज ने भी 12 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बागी 4 में कास्ट करने के लिए नाडियाडवाला समेत टीम को धन्यवाद दिया है। साथ ही जीवन का नया अध्याय शुरू करने के लिए एक खूबसूरत पोस्ट लिखा। पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जो बागी 4 की स्क्रिप्ट की है और उसपर बोल्ड लेटर्स में हरनाज लिखा हुआ है। पास में नाडियाडवाला ग्रैंडसन लोगो के साइन वाला कॉफी मग रखा है।
इस पोस्ट के साथ हरनाज ने कैप्शन में लिखा- "12 दिसंबर, ये तारीख हमेशा मेरे दिल में एक अहम जगह रखती है। आज, मैं अपनी पहली फिल्म 'बागी 4' के साथ एक नए अध्याय में कदम रख रही हूं। ठीक 3 साल पहले आज ही के दिन मुझे मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था और अब, इस महत्वपूर्ण दिन पर मैं एक नई यात्रा शुरू कर रही हूं। साजिद नाडियाडवाला और टीम को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझपर विश्वास किया और मेरा बॉलीवुड ड्रीम पूरा किया।"
बागी 4 की स्टार कास्ट
वहीं कास्ट की बात की जाए तो अबतक फिल्म में 3 बड़े कलाकारों की एंट्री तय है। टाइगर श्रॉफ फिल्म में लीड एक्टर होंगे। विलेन की भूमिका में अभिनेता संजय दत्त भौकाल मचाते दिखेंगे। खबर है कि सोनम बाजवा को बागी 4 में कास्ट किया गया है। वहीं अब हरनाज संधू इस फिल्म से अपना डेब्यू करेंगी। बता दें, 'बागी 4' नाडियाडवाला की फ्रैंचाइजी फिल्म है जो 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS