श्रेयस तलपड़े के खिलाफ FIR दर्ज: चिट फंड कंपनी के नाम पर गांववालों से करोड़ों की ठगी का आरोप

Shreyas Talpade Booked: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। उत्तर प्रदेश के महोबा में श्रेयस सहित 15 लोगों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ है। एक्टर पर आरोप लगा है कि उन्होंने चिट फंड कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी की है। इस कंपनी के लिए श्रेयस तलपड़े बतौर प्रमोटर काम कर रहे थे।
जानिए क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महोबा में पिछले 10 सालों से 'द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड' नाम की एक कंपनी का संचालन हो रहा था, जो ग्रामीणों को उनके निवेश पर आकर्षक रिटर्न देने का वादा करती थी। कंपनी के एजेंट्स ने कथित तौर पर सैकड़ों लोगों को यह आश्वासन देकर लालच दिया कि उनका पैसा कुछ ही समय में दोगुना हो जाएगा। इस दौरान कई ग्रामीणों से करोड़ों रुपये ऐंठे गए जिसके बाद कथित तौर पर कंपनी बंद हो गई और आयोजक जिले से भाग गए।
इस मामले में श्रीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और घोटाले की पूरी जांच चल रही है। अधिकारियों के मुताबिक, जाच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह पहली बार नहीं है जब श्रेयस तलपड़े पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। पिछले महीने, उत्तर प्रदेश में उनके और अभिनेता आलोक नाथ के खिलाफ निवेशकों से 9 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में शिकायत दर्ज हुई थी। आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े के अलावा एक क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के 5 सदस्यों पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।
श्रेयस तलपड़े के आगामी प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रेयस तलपड़े आगामी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में नज़र आएंगे। ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार, संजय दत्त, रवीना टंडन, अरशद वारसी, परेश रावल और अन्य कलाकार दिखाई देंगे। इसके अलावा श्रेयस मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 का भी हिस्सा होंगे, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और कई अन्य जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS