Friday OTT Release: इस शुक्रवार OTT पर आएगा एंटरटेनमेंट का तूफान, देखें धमाकेदार फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट

Friday OTT Release: इस शुक्रावार OTT पर एंटरटेनमेंट का तूफान आने वाला है क्योकि ये शानदार फिल्में और सीरीज रीलीज से धमाल मचाने वाली हैं।आइए देखते हैं ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट।;

By :  Desk
Update:2025-02-20 13:57 IST
इस शुक्रवार OTT पर आएगा एंटरटेनमेंट का तूफानFriday OTT Release movies, web series, daaku maharaj, netflix, jio hotstar
  • whatsapp icon

Friday OTT Release: अगर आपको भी फिल्में और वेब सीरीज बहुत पसंद हैं, तो आपके लिए यह वीकेंड धमाकेदार होने वाला है। क्योंकि हर शुक्रवार की तरह इस बार भी ओटीटी पर शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। तो ये आपके एंटरटेनमेंट में तड़का लगा देंगी। आइए देखते हैं कौन सी फिल्म और सीरीज कहां रिलीज होगी।

1. डाकू महाराज
बॉबी कोली के निर्देशन में बनी फिल्म 'डाकू महाराज' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब 21 फरवरी को यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में नंदमुरी बालाकृष्ण अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, इस फिल्म में बॉबी देओल, प्रकाश राज, रोहित रॉय, प्रज्ञा जायसवाल और रवि किशन भी मुख्य भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें-  Baby John OTT Release: 'बेबी जॉन' ने दी ओटीटी पर दस्तक, जानें कब और कहां देखें वरुण धवन की फिल्म

2. क्राइम बीट
इस वेब सीरीज में साकिब सलीम जर्नलिस्ट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह सीरीज 21 फरवरी 2025 को जी-5 पर रिलीज होगी। सुधीर मिश्रा और संजीव कौल के निर्देशन में बनी इस सीरीज में साकिब सलीम, दानिश हुसैन, राजेश तैलंग, आदिनाथ कोठारे और राहुल भट्ट जैसे कलाकार शानदार भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- Marco OTT release: बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई के बाद 'मार्को' Ott पर रिलीज़, जानें कब और कहा देखें फिल्म

3. कौशलजी बनाम कौशल
इस फिल्म में कन्नौज शहर की एक कहानी देखने को मिलेगी, जिसमें आशुतोष राणा, शीबा चड्ढा, ईशा तलवार, ग्रुशा कपूर, बृजेंद्र काला, यश चतुर्वेदी और नेहा पांडा अहम भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म को 21 फरवरी से जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

4. ऑफिस
यह एक कॉमेडी वेब सीरीज है, जिसमें रु लक्ष्मण, सबरीश, स्मेहा, कीर्तिवेल, केमी, परांथामन, थमिज़वानी, सरिथिरन, शिव अरविंद, प्रैंकस्टर रघु और टीएसआर जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस सीरीज को 21 फरवरी से जियो हॉस्टार पर देखा जा सकता है।

Similar News