Friday Release: इस हफ्ते लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, रिलीज होंगी शानदार फिल्में और सीरीज, देखें लिस्ट

Friday Release: इस शुक्रवार एंटरटेनमेंट की जबरदस्त डोज मिलने वाली है, क्योंकि कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं। खास बात यह है कि 14 फरवरी, वेलेंटाइन डे के मौके पर रोमांस से भरपूर कई कंटेंट स्ट्रीम किए जा रहे हैं। आइए जानते हैं, इस हफ्ते कौन-सी फिल्म और वेब सीरीज कहां रिलीज हो रही है।
OTT और सिनेमाघरों में इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज-
प्यार टेंसटिंग
यह रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज है, जो 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। इसमें सत्यजीत दुबे और प्लाबिता बोरठाकुर की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इसे आप ZEE5 पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
ये भी पढ़े- Kingdom teaser Out: विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' का धमाकेदार टीज़र Out, देखें पहली झलक
छावा
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह ऐतिहासिक फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना दमदार किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
धूम धाम
यह नेटफ्लिक्स की ओरिजनल फिल्म है, जिसमें यामी गौतम और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन साई किशोर माचा ने किया है। यह फिल्म 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
आई एम मैरिड बट…
कोरियन वेब सीरीज के फैंस के लिए यह एक शानदार तोहफा है। वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हो रही इस सीरीज में रोमांस और कॉमेडी का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। यह 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी और इसमें 12 एपिसोड्स होंगे।
बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी
कुणाल कोहली के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में वर्धन पुरी और कोवेरी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसे 11 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है।
कधालिक्का नेरामिल्लई
यह तमिल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे किरुथिगा उदयनिधि ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में जयम रवि और नित्या मेनन अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसे पहले 14 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन अब यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है।
नखरेवाली
राहुल शाकल्य के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में नए चेहरे अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS