Game Changer BO Day 2: पुष्पा-2 के सामने 'गेम चेंजर' बुरी तरह पस्त! दूसरे दिन ही 60% गिरावट ने बिगाड़ी स्थिति

Game Changer BO Day 2: साउथ सुपरस्टार राम चरण और कियारा अडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' सिनेमाघरों में 10 जनवरी को रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था। लेकिन रिलीज के दूसरे दिन ही 'गेम चेंजर' को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट का सामना कर पड़ रहा है। RRR फेम एक्टर राम चरण की फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें है, लेकिन अभी ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करने में नाकाम होती दिख रही है। पहले दिन तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अर्धशतक लगाया, लेकिन दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आई।
ओपमनिंग डे पर फिल्म ने शानदार शुरुआत के साथ नेट ₹51 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 57.84% की भारी गिराटवट को दर्ज किया गया है। इससे यह स्पष्ट है कि भले ही फिल्म ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उसकी पकड़ बनाए रखना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। अब देखना यह है कि क्या फिल्म अगले कुछ दिनों में अपनी खोई हुई रफ्तार हासिल कर पाती है या नहीं।
'गेम चेंजर' का दूसरे दिन का कलेक्शन
गेमचेंजर ने पहले दिन ₹51 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, लेकिन दूसरे दिन फिल्म 57.84% की बड़ी गिरावट से गुज़री और ₹21.5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। राम चरण के पांच साल के ब्रेक के बाद फिल्म में उम्मीदें अधिक थीं, लेकिन इसकी प्रदर्शन में कमी दिखाई दे रही है, जो फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता पाने में मुश्किलें पैदा कर सकती है।
2 घंटे और 44 मिनट की अवधि वाली तेलुगु भाषा की इस फिल्म ने अपने प्राथमिक बाजार में दूसरे दिन ₹12.7 करोड़ कमाए, जबकि हिंदी डब वर्जन ने ₹7 करोड़ का योगदान दिया। तमिल और कन्नड़ संस्करणों ने मिलकर ₹1.8 करोड़ कमाए, जो क्षेत्रीय अपील को दर्शाता है। हालांकि, पुष्पा 2: द रूल से चल रही प्रतियोगिता ने गेम चेंजर के प्रदर्शन पर असर डाला है, जो अपने रिलीज के 38वें दिन भी मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
ग्लोबल कलेक्शन
फिल्म के निर्माताओं, श्री वेंकटेश्वरा क्रिएशन्स, ने बताया कि फिल्म ने दूसरे दिन के अंत तक ₹72.5 करोड़ का घरेलू कलेक्शन हासिल किया थी। जबकि वैश्विक स्तर पर फिल्म ने पहले दिन ₹80.1 करोड़ की कलेक्शन किया, जिसमें ₹19 करोड़ विदेशी बाजारों से आए। हालांकि, दूसरे दिन के वैश्विक आंकड़े अभी तक जारी नहीं किए गए हैं, जिससे फैंस और विश्लेषक फिल्म के वैश्विक प्रदर्शन का अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़े-ः Black Warrant: तिहाड़ जेल की क्रूर दुनिया के अनदेखे राज से उठा पर्दा, जेलर बनकर पहुंचे शशि कपूर के पोते जहान
'नाना हयाना' गाने को किया शामिल
दिलचस्प बात यह है कि मेकर्स ने फिल्म की अपील को बढ़ाने के लिए, दूसरे दिन "Naanaa Hyraanaa" गाने को फिर से फिल्म में शामिल किया, जो पहले रिलीज में गायब था। यह गाना 14 जनवरी, 2025 को फिल्म का आधिकारिक हिस्सा बन जाएगा। यह बदलाव दर्शकों को फिर से सिनेमाघरों में लाने का प्रयास हो सकता है, लेकिन यह देखना बाकी है कि इससे दर्शकों की सोच पर कितना प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि गेम चेंजर को मिलीजुले प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS