दूसरी बार मां बनेंगी गौहर खान: पति जैद दरबार संग अनाउंस की प्रेग्नेंसी; Video में दिखा बेबी बंप

Gauahar Khan, Zaid Darbar announce second pregnancy, flaunts baby bump. video
X
गौहर खान और जैद दरबार ने दूसरी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है।
Gauhar Khan: पॉपुलर कपल गौहर खान और जैद दरबार दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी अनाउंस की है।

Gauhar Khan Announced Second Pregnancy: अभिनेत्री और टीवी सेंसेशन गौहर खान के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। गौहर और जैद दरबार दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं। कपल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर फैंस को खुशखबरी दी है। बता दें, गौहर और जैद पहले से एक बेटे के माता-पिता है।

गौहर खान-जैद दरबार ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी
कपल ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया जिसमें गौहर और जैद एक गाने पर लिप सिंक करते हुए डांस कर रहे हैं। दोनों एक साथ पोज देते हैं और आखिर में गौहर अपने बेबी बंप को फ्लॉनट करती हैं। इस वीडियो के साथ गौहर ने कैप्शन में गौहर ने लिखा, "बिस्मिल्लाह!! आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है। दुनिया में प्यार फैलाकर नाचने पर मजबूर कर दो। Gazababy 2 आ रहा है।

ये भी पढ़ें- Karisma Kapoor Mini Dress: पेरिस में एन्जॉय करती 'लोलो', ब्लैक मिनी ड्रेस और मुस्कुराहट ने जीता फैंस का दिल

गौहर और जैद के नाम के शुरुआती अक्षरों Gaza से एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बेबी का अनाउंसमेंट किया है। वहीं कपल के सेकेंड प्रेग्नेंसी अनाउंस करते ही उनके पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ढर सारा प्यार लुटा रहे हैं। एक्ट्रेस अनिता हसनंदानीस, भारती सिंह, नकुल मेहता, युविका चौधरी, विशाल ददलानी, माही विज, काम्या पंजाबी समेत तमाम सितारों ने गौहर-जैद के पोस्ट पर कमेंट कर बधाई दी है।

5 साल पहले की थी कपल ने शादी
बता दें, गौहर और जैद ने 25 दिसंबर, 2020 को शादी की थी। दोनों की मुलाकात कोरोनाकाल के लॉकडाउन के दौरान हुई थी। शादी के बाद 10 मई 2023 को गौहर ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम जेहान है। गौहर खान बिग बॉस 7 की विनर रह चुकी हैं। वहीं उनके पति जैद दरबार मशहूर डांस कोरियोग्राफर हैं और मशहूर म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story