Gauri Khan Airport Look: बेटे अबराम खान के साथ नजर आईं इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान, देखिए उनका कैजुअल लुक

Gauri Khan Airport Look
X
इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान और बेटे अबराम खान का एयरपोर्ट लुक
Gauri Khan Airport Look: इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान का एयरपोर्ट लुक बेहद कम्फर्टेबल दिखाई दिया था। उन्हें अपने बेटे अबराम खान के साथ स्पॉट किया गया था।

Gauri Khan Airport Look: इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) का एयरपोर्ट पर उनका लुक बेहद कम्फर्टेबल दिखाई दिया था। अपने नए एयरपोर्ट लुक में गौरी खान ने एक स्टाइलिश जैकेट और बैगी जींस पहनकर ये बता दिया है कि, आराम ही सबसे बड़ा स्टाइल है। उन्हें अपने बेटे अबराम खान (Abram Khan) के साथ स्पॉट किया गया था।

बता दें, गौरी खान तीन पीस का बेहद क्लासी और एलिगेंट लग रहीं थीं। उनके लुक की बात करें तो उन्होंने एक ढीला-ढाला नीले रंग का टॉप पहना था, जिससे वे बेहद कंफर्टेबल दिखाई दे रहीं थीं । इसके साथ ही उन्होंने जैकेट पहनी हुई थी। उन्होंने इस जैकेट को सामने से खुला रखा हुआ था और अपने लुक को कूल और कैज़ुअल टच दिया था।

इसे भी पढ़े: Sikandar New Song: 'सिकंदर नाचे' का टीज़र आउट, रश्मिका संग ठुमके लगाएंगे सलमान, जानें कब रिलीज़ होगा गाना

गौरी खान का ब्लैक टोट बैग

इस लुक को पूरा करने के लिए गौरी खान ने कंधे पर एक ब्लैक टोट बैग कैरी किया हुआ था। जो उनके पूरे लुक को बेहतरीन बना रहा था। वहीं उन्होंने अपने बालों को पीछे की तरफ बांधा हुआ था। जिससे उनका लुक और भी ज्यादा सिंपल लग रहा था। इस दौरान उन्होंने बहुत ज्यादा मेकअप नहीं किया था, बल्कि सिर्फ न्यूड शेड की लिपस्टिक के साथ अपने लुक को पूरा किया था। यह कम मेकअप उनके एयरपोर्ट लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा था।

गौरी ने किस रंग के जूते पहने थे

अपने इस एयरपोर्ट शानदार बनाने के लिए गौरी खान ने सफेद रंग के जूते पहने थे। जो उनके पूरे आउटफिट के साथ मैच भी कर रहे थे। गौरी खान हमेशा से अपने फैशन और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं और उनका यह एयरपोर्ट लुक भी इस बात का बताता है कि, वह फैशन की दुनिया में एक आइकॉन हैं। उनका यह लुक उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो यात्रा के दौरान स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, लेकिन साथ ही कम्फर्ट को भी प्राथमिकता देते हैं।

अगर आप भी अपने ट्रैवल लुक में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो गौरी खान की तरह जैकेट, बैगी जींस और कम मेकअप को अपनाकर एक शानदार एयरपोर्ट लुक पा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story