Goodbye 2024: गूगल पर इस साल किस फिल्म, शोज और सॉन्ग ने सर्चिंग में मारी बाजी? देखें टॉप-10 लिस्ट

Google’s Year in Search Report: मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के ओटीटी डेब्यू शो 'हीरामंडी' सर्च गेम अव्वल रहा। इसके बाद मिर्ज़ापुर का नंबर आया। फिल्मों में स्त्री2 ने बाजी मारी है।;

Update:2024-12-10 21:38 IST
Top 10 Search in Google 2024Top 10 Search in Google 2024
  • whatsapp icon

Google’s Year in Search Report: गूगल ने मंगलवार को अपनी 'Year in Search 2024' रिपोर्ट जारी की, जिसमें इस साल भारत में मनोरंजन से जुड़े ट्रेंड्स सामने आए हैं। इस सूची में फिल्में, शो और गाने सभी ने अपनी जगह बनाई, जो दर्शकों के डायवर्स इंटरेस्ट को दर्शाता है। 

फिल्मों में Stree 2 ने मारी बाजी
2024 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्म Stree 2 रही। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की यह हॉरर-कॉमेडी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और दर्शकों के दिलों पर छाई रही। इसके बाद प्रभास और दीपिका पादुकोण की Kalki 2898 AD दूसरी सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्म रही।

फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट

  • Stree 2
  • Kalki 2898 AD
  • 12th Fail (समाज से जुड़े मुद्दों पर आधारित)
  • Laapataa Ladies (भारत की ऑस्कर एंट्री)
  • Hanu-man
  • Maharaja
  • Manjummel Boys
  • The Greatest Of All Times (विजय स्टारर)
  • Salaar
  • Aavesham

Full View

ओटीटी शो में हीरामंडी का दबदबा
संजय लीला भंसाली के OTT डेब्यू शो 'Heeramandi' ने 2024 के सर्च ट्रेंड में पहला स्थान हासिल किया। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी और मनीषा कोइराला जैसे कलाकार शामिल हैं।

टॉप 8 शो की लिस्ट 

  • Heeramandi
  • Mirzapur (अली फजल का पॉपुलर शो)
  • The Last of Us (इंटरनेशनल शो)
  • Bigg Boss 17
  • Panchayat
  • Marry My Husband (K-ड्रामा)
  • Queen of Tears (K-ड्रामा)
  • Kota Factory

Full View

म्युजिक में इंडिपेंडेंट Songs का जलवा
इस साल म्युजिक कैटेगरी में स्वतंत्र संगीत ने ट्रेंड लिस्ट में अपनी जगह बनाई। अक्षथ का 'Nadaaniyan' सबसे ज्यादा सर्च किया गया गाना रहा। इसके बाद अनुव जैन का 'Husn' दूसरे स्थान पर रहा। Illuminati Song तीसरे और Katchi Sera चौथे स्थान पर रहा।

टॉप 8 गानों की लिस्ट 

Full View

  • Nadaaniyan
  • Husn
  • Illuminati Song
  • Katchi Sera
  • Ye Tune Kya Kiya
  • Aaj Ki Raat
  • TBA
  • Yeh Raaten Yeh Mausam

मनोरंजन का बदलता चेहरा
2024 का यह सर्च डेटा दिखाता है कि भारतीय दर्शकों की पसंद अब अलग-अलग भाषाओं, शैलियों और विधाओं में फैल गई है। फिल्में, शो और गाने, सबमें नई पीढ़ी के प्रयोग और स्वतंत्र कलाकारों का उदय देखने को मिला है।

Similar News