Devoleena Bhattacharjee Baby Boy: टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' से घर-घर में गोपी बहू बनकर दर्शकों के बीच पॉपुलर होने वालीं एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के अपने घर में खुशियां आई हैं। अभिनेत्री शादी के दो साल बाद मां बन गई हैं। देवोलीना ने 18 दिसंबर को एक बेटे को जन्म दिया। उन्होंने पति शहनवाज शेख को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे के आने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है।
देवोलीना ने सोशल मीडिया पर किया अनाउंसमेंट
देवोलीना भट्टाचार्जी ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मोशन वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बेटे के वेलकम की खबर दी है। मोशन पोस्टर में एक बेबी की आकृति है और उसके आसपास गुब्बारे, टेडी बियर और लिटिल हॉर्स की तस्वीरें हैं। वीडियो में लिखा है - ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 18 दिसंबर को हमारी खुशियों के भंडार, हमारे बेटे का आगमन हुआ। नए पैरेंट्स- देवोलीना और शहनवाज अत्यंत खुश हैं।
वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'हैलो वर्ल्ड! हमारा नन्हा फरिश्ता हमारा बेटा यहां है। 18.12.2024. देवोलीना के पोस्ट पर टीवी इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने भर-भर कर कपल को बधाईयां दी हैं। बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा, दीपिका सिंह, आरती सिंह, काम्या पंजाबी, जय भानुशाली और 'साथ निभाना साथिया' में देवोलीना के को-एक्टर रहे अहम जी यानी यानी एक्टर नाजिम खिलजी ने भी उन्हें बधाई दी है।
देवोलीना ने शनावाज़ शेख संग शादी पर झेली आलोचनाएं
बता दें, देवोलीना ने दिसंबर 2022 में अपने जिम ट्रेनर बॉयफ्रेंड शनावाज़ शेख के साथ कोर्ट मैरिज की थी जिसमें केवल उनके करीबी दोस्त और परिवारवाले शामिल हुए थे। इस शादी के कारण एक्ट्रेस को धार्मिक आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और अंतर-धार्मिक विवाह के कारण उनपर खूब सवाल उठे थे, उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया था।
अक्टूबर 2023 में एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में देवोलीना ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा था, ''अगर मैंने किसी अमीर आदमी से शादी की होती, तो मुझे गोल्ड-डिगर करार दिया जाता, और अगर मैंने एसआरके (शाहरुख खान) जैसे किसी लड़के से शादी की होती, उन्होंने कहा जाता कि उसने कैसी लड़की से शादी कर ली।''
बता दें, साथ निभाना साथिया शो से देवोलीना को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद वह सलमान खान के शो बिग बॉस के 13वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट शआमिल हुई थीं जो आज तक के इतिहास का जबसे पॉपुलर सीजन रहा है।