गोविंदा तोड़ेंगे 37 साल की शादी?: पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की अफवाह उड़ी, कपल के बीच आई मराठी एक्ट्रेस

Govinda Divorce Rumours: अभिनेता गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक लेने की खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स हैं कि दोनों शादी के 37 बाद अलग होने वाले हैं। हालांकि अब तक कपल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं है।;

Update: 2025-02-25 07:42 GMT
Govinda And Sunita Ahuja Are Getting Divorce After 37 Years Of Marriage, reports
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहुजा के तलाक की अफवाहें हैं।
  • whatsapp icon

Govinda-Sunita Ahuja Divorce Rumours: बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर गोविंदा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गोविंदा और सुनीता तलाक लेने की राह पर हैं। कहा जा रहा है कि उनका तलाक फाइनल स्टेज पर है और वे अलग होना चाहते हैं। अगर ये खबर सच होती है तो सुनीता और गोविंदा की 37 साल की शादी खत्म हो जाएगी। 

मीडिया में ये भी खबरें हैं कि अभिनेता गोविंदा का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। इसमें एक मराठी एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहै है। खबरें हैं कि गोविंदा का 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है। वहीं Reddit पर एक पोस्ट के बाद गोविंदा के तलाक की खबरें सामने आई हैं। हालांकि अब तक गोविंदा या उनकी पत्नी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और ये केवल अफवाहें हैं। 

ये भी पढ़ें- पत्नी से अलग रहते हैं गोविंदा: सुनीता आहुजा का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- 'वो अगले जन्म में मेरा पति ना बने'

गोविंदा को लेकर सुनीता आहूजा के खुलासे
हाल ही के कई इंटरव्यू में सुनीता आहुजा ने गोविंदा से अलग रहने की बातें कही हैं। इसके अलावा वह उनके अफेयर को लेकर भी हिंट दे चुकी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे दोनों अलग-अलग घर में रहते हैं क्योंकि उनके शेड्यूल मैच नहीं करते। सुनीता अपने बच्चों के साथ अलग घर में रहती हैं और गोविंदा पास ही के बंगले में रहते हैं।

एक मीडिया के साथ इंटरव्यू में सुनीता ने गोविंदा के साथ रिश्ते को लेकर ये भी कहा था कि वे दोनों एक-दूसरे के साथ कम समय बिता पाते हैं। उन्होंने कहा "मैं चाहूंगी की अगले जन्म में वह मेरे पति ना बने। वह छुट्टियों पर नहीं जाते। मैं एक ऐसी इंसान हूं जो अपने पति के साथ बाहर जाना चाहती हूं... सड़कों पर पानी-पूरी खाना चाहती हूं। उन्होंने काम करने में बहुत ज्यादा समय बिताया है।

उन्होंने ये भी कहा था कि वह शादी के बाद 'गोविंदा के साथ बहुत सिक्योर महसूस करती थीं लेकिन अब नहीं करती हैं। इंसान गिरगिट की तरह रंग बदलता है। गोल 60 की उम्र में सठिया जाते हैं... पता नहीं वह क्या कर रहे हैं।' इन बातों से उनके अलगाव की काफी हिंट मिली है। आपको बता दें, गोविंदा ने 1987 में सुनीता आहूजा से शादी की थी। उस वक्त सुनीता महज 18 साल की थीं।

Similar News