HanuMan Box Office Collection Day 17: 'हनु-मान' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 17वें दिन फिल्म ने की जबरदस्त कमाई

HanuMan Box Office Collection Day 17
X
हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, वीकेंड पर फिल्म ने की जबरदस्त कमाई
HanuMan Box Office Collection Day 17: इन दिनों हनु-मान थिएटर में धमाल मचा रही है। लेकिन रिलीज के 17वें दिन भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है।

HanuMan Box Office Collection Day 17: इन दिनों फिल्म 'हनु-मान' थिएटर में धमाल मचा रही है। वहीं ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस के झंडे गाड़ रही है। 12 जनवरी को तेलुगु भाषा में बनी इस मूवी की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर 'गुंटूर कारम' और 'कैप्टन मिलर' कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की ‘मैरी क्रिसमस' जैसी बड़ी-बड़ी फिल्मों से हुई थी। हलांकि, इस समय हाल ही में रिलीज हुई 'फाइटर' सिनेमाघरो में छाई है। लेकिन वहीं 'फाइटर' की मौजूदगी में ही 'हनु-मान' ने हिंदी भाषा में रविवार को जमकर नोट छापे और सभी भाषाओं में फिल्म ने खूब कमाई की है।

'हनु-मान' ने 17वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
दरअसल, 'हनु-मान' ने तमाम फिल्मों के बीच काफी धीमी शुरुआत की थी। लेकिन उसके बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वो रफ्तार पकड़ी की जिससे हर कोई हैरान रह गया। यहां तक ये फिल्म ऋतिक और दीपिका की फिल्म 'फाइटर' को भी टक्कर दे रही है। सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक, 'हनु-मान' ने रिलीज के पहले हफ्ते में 99.85 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं दूसरे हफ्ते 58.65 करोड़ की कमाई रही है और अब ये फिल्म रिलीज के तीसरे वीक पहुंच चुकी है। फिल्म 'हनु-मान' ने तीसरे शनिवार को 6.5 करोड़ का बिजनेस किया है। साथ ही रिलीज के 17वें दिन यानी कि रविवार को सिंगल डे पर इस मूवी ने हिंदी में लगभग 1.54 करोड़ के आसपास बिजनेस किया। हिंदी भाषा में फिल्म का टोटल कलेक्शन 43.34 करोड़ तक पहुंच चुका है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 17 दिनों में 172.85 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बिल्कुल तैयार है। इसके अलावा वर्ल्ड वाइड हनु मैन की कमाई 244.35 करोड़ तक पहुंची है।

फिल्म के स्टार कास्ट
इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें, तो 'हनु-मान' को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है। वहीं तेजा सज्जा के अलावा अमृता एयर, वरलाश्मी सरथकुमार, विनय रॉय और राज दीपक शेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story